सतर्कता: यूपी में रात 11 से सुबह 5 तक कोरोना कर्फ्यू
लखनऊPublished: Dec 24, 2021 07:05:15 pm
शादी व अन्य समारोहों में जरूरी होगा कोविड प्रोटोकॉल, स्थानीय प्रशासन को देनी होगी सूचना
घर से बाहर मास्क जरूरी, बिना मास्क दुकानों पर नहीं मिलेगा सामान
यूपी में आने वालों को होगी टेस्टिंग-ट्रेसिंग, घर-घर पहुंचेंगी निगरानी समितियां


सतर्कता: यूपी में रात 11 से सुबह 5 तक कोरोना कर्फ्यू
लखनऊ, कोरोना के तीसरी लहर की आहट को देखते हुए उत्तर प्रदेश ने सतर्कता बढ़ा दी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार शनिवार 25 दिसंबर से हर रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक कोरोना कर्फ्यू लागू रहेगा। शुक्रवार को उच्चस्तरीय टीम-9 के साथ समीक्षा बैठक करते हुए मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि देश के विभिन्न राज्यों में कोविड के केस बढ़ रहे हैं। ऐसे में सतर्कता के लिए कड़े कदम उठाना जरूरी है। सीएम ने कहा कि प्रदेश में बाहर से आने वाले हर एक यात्री की विधिवत ट्रेसिंग की जाए। एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन और बस स्टेशनों पर आरटीपीसीर टेस्टिंग की जाए। कोविड प्रबंधन में इंटीग्रेटेड कोविड कमांड सेंटर और निगरानी समितियों की भूमिका की सराहना करते हुए।