scriptआईपीएस और पीपीएस अफसरों के सिलेबस में शामिल होगा हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे केस | vikas dubey case will be included in IPS and PPS case | Patrika News

आईपीएस और पीपीएस अफसरों के सिलेबस में शामिल होगा हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे केस

locationलखनऊPublished: Oct 31, 2020 03:51:25 pm

Submitted by:

Karishma Lalwani

कानपुर जिले के चर्चित हिस्ट्रीशटर विकास केस को सिलेबर से तौर पर पुलिस अकैदमी में आईपीएस और पीपीएस अधिकारियों को पढ़ाया जाएगा।

आईपीएस और पीपीएस अफसरों के सिलेबस में शामिल होगा हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे केस

आईपीएस और पीपीएस अफसरों के सिलेबस में शामिल होगा हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे केस

लखनऊ. कानपुर जिले के चर्चित हिस्ट्रीशटर विकास केस को सिलेबर से तौर पर पुलिस अकैदमी में आईपीएस और पीपीएस अधिकारियों को पढ़ाया जाएगा। आईपीएस और पीपीएस अधिकारियों की ट्रेनिंग और पाठ्यक्रम को बेहतर बनाने के लिए कमेटी गठित की गई थी। कमेटी में यह सुझाव सरकार को दिया गया कि विकास दुबे के केस को आईपीएस और पीपीएस के कोर्स में शामिल किया जाए। इसके साथ ही ज्योति हत्याकांड को भी किताबों के सिलेबस में शामिल किया जाएगा।
बेहतर पुलिसिंग में मिलेगी मदद

विकास दुबे के केस को कोर्स में शामिल करने के पीछे तर्क है कि इससे नए बैच के आईपीएस और पीपीएस अफसर इसको पढ़कर बेहतर पुलिसिंग के गुर सीखेंगे। बता दें कि इसी साल दो जुलाई को बिकरू कांड में पुलिस हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे को पकड़ने गई थी तभी उसने ताबड़तोड़ हमला कर आठ पुलिस वालों को मार दिया था। इस पूरे प्रकरण में पुलिस की तरफ से दबिश और जांच की कई खामियों का खुलासा हुआ था। पुलिसकर्मियों की हत्या के बाद हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे फरार हो गया और करीब एक हफ्ते के बाद उसे मध्य प्रदेश से पकड़ा गया। कानपुर लाते वक्त पुलिस एनकाउंटर में उसे ढेर कर दिया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो