scriptप्रेम अहिंसा का आधार है- ओमा महाराज | Violence in Nageshwar Mahadev Temple - Seminar on Ahimsa | Patrika News

प्रेम अहिंसा का आधार है- ओमा महाराज

locationलखनऊPublished: Jan 30, 2021 09:17:45 pm

Submitted by:

Ritesh Singh

नागेश्वर महादेव मंदिर में हुई हिंसा-अहिंसा पर चिंतन गोष्ठी

नशा व अपराध मुक्त भारत बनाने का संकल्प दिलाया गया।

नशा व अपराध मुक्त भारत बनाने का संकल्प दिलाया गया।

लखनऊ। सनातन महासभा की ओर से गांधी की पुण्य तिथि पर हिंसा-अहिंसा पर चिंतन गोष्ठी का आयोजन शनिवार को बालू अड्डा स्थित नागेश्वर महादेव मंदिर परिसर में किया गया। इस अवसर पर मुख्य वक्ता ओमा महाराज ने कहा कि बापू ने इस राष्ट्र को अहिंसा का संदेश दिया नही तो आज आतंकवाद का ही बोल बाला होता।
उन्होंने कहा कि गांधी की अहिंसा का पाठ श्रीराम के व्यक्तित्व का आधार है। प्रेम अहिंसा का आधार है। गोष्ठी के संयोजक डा0 प्रवीण ने कहा कि आज तो बिना गांधी के कोई कार्य नही होगा। कारण सुबह से शाम तक हम गांधी के बिना कोई कार्य नही होता। बाद में सभी को नशा व अपराध मुक्त भारत बनाने का संकल्प दिलाया गया।
इसे भी पढ़े:महिलायें आत्मनिर्भर होकर मिशाल कायम करें – राज्यपाल

इसे भी पढ़े:कुष्ठ रोगियों से किसी भी तरह का भेदभाव न करने की दिलाई शपथ

इसे भी पढ़े:संक्रामक बीमारियों से बचने के लिए बरतें खास सावधानी
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो