scriptVoting ends for five seats of UP MLC, counting on February 2 | UP MLC की पांच सीटों के लिए मतदान खत्म, मतगणना 2 फरवरी को | Patrika News

UP MLC की पांच सीटों के लिए मतदान खत्म, मतगणना 2 फरवरी को

locationलखनऊPublished: Jan 31, 2023 12:45:37 pm

Submitted by:

Upendra Singh

उत्तर प्रदेश विधान परिषद की पांच सीट के लिए सोमवार सुबह 8 बजे से मतदान शुरू हुआ। शाम को 4 बजे खत्म हुआ। तीन स्नातक और दो शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों के लिए मतदान हुआ।

voting.jpg

राज्य के 39 जिलों में हो रहा द्विवार्षिक चुनाव हुआ। चुनाव कार्यालय ने बताया कि मतगणना 2 फरवरी को बरेली, झांसी, गोरखपुर और कानपुर में होगी। पांच सीटों पर कुल 63 उम्मीदवार मैदान में हैं। इसमें से तीन स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से 44 और दो शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से 19 हैं।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.