यूपी के इस शहर में पांच लाख लोगों को झेलना पड़ेगा पानी का संकट
जलकल विभाग भी परेशान, लिखा पत्र...

लखनऊ. जलकल विभाग 14 अप्रैल से 18 मई तक शारदा सहायक नहर को बंद कर देगा, जिसके चलते तेज गर्मी में राजधानी के इंदिरानगर और गोमतीनगर की करीब पांच लाख आबादी को पानी की किल्लत का सामना करना पड़ेगा। जलकल विभाग ने सिंचाई विभाग को पत्र लिखकर नहर बंद करने का समय बदलने को कहा है, लेकिन सिंचाई विभाग तैयार नहीं है। सामान्य तौर पर जब नहर चालू होती है तो तीसरे जलकल से इंदिरानगर और गोमतीनगर को 14-16 घंटे पानी की आपूर्ति की जाती है। गोमतीनगर स्थित तीसरा जलकल पूरी तरह से शारदा सहायक नहर पर निर्भर है।
जलकल विभाग ने सिंचाई विभाग को लिखा पत्र
जलकल विभाग के महाप्रबंधक एसके वर्मा ने कहा कि सिंचाई विभाग की ओर से 14 अप्रैल से 18 मई तक शारदा सहायक नहर को बंद करने का समय बढ़ाने के लिए पत्र भेजा गया है। इसी बीच लोकसभा चुनाव की संभावना होने के साथ ही तेज गर्मी पड़ेगी। ऐसे में जनहित को देखते हुए इस दौरान पेयजल की कटौती किया जाना संभव नहीं हो सकेगा। इसे देखते हुए सिंचाई विभाग को जून में नहर बंद करने के लिए पत्र लिखा गया है, ताकि समस्या न हो।
नहर को बंद करना आवश्यक : सिंचाई विभाग
सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता अविनाश मिश्रा ने कहा कि नहर को बंद करने का समय पहले ही तय होता है। इसी अवधि में यह बंद की जाती है। अगर नहर बंद नहीं करेंगे तो इसकी मरम्मत कैसे होगी? मरम्मत के लिए नहर को बंद करना आवश्यक है।
अब पाइए अपने शहर ( Lucknow News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज