लखनऊ

घर से छिपकली भगाने के अचूक उपाय, आप भी आजमाएं

वैसे तो तमाम घरों में छिपकली को आसानी से देखा जा सकता है लेकिन छिपकली के घर में रहने से मेहमानों के सामने आपका इंप्रेशन काफी खराब होता है। वहीं यह बच्चों और महिलाओं के लिए परेशानी का सबब बनती हैं। कई बार तो छिपकली खाने पीने की चीजों तक पहुंच जाती है। ऐसे में छिपकली घर के माहौल को खराब करती है जिससे बचने के लिए हमें कदम उठाने चाहिए।

लखनऊMay 12, 2022 / 12:00 pm

Prashant Mishra

लखनऊ. दीवारों पर रेंगती हुई छिपकली काफी बद्दी लगती हैं वहीं कई बार यह घर के बच्चों महिलाओं को डराती भी हैं। छिपकलियों को लेकर यह भी माना जाता है कि छिपकली के घर में होने से नेगेटिव एनर्जी हावी होती है। ऐसे में हमें अपने घर को छिपकली से मुक्त रखना चाहिए। लेकिन समस्या यह है कि तमाम उपायों के बावजूद भी छिपकली घर की दीवारों पर घूमती हुई दिख ही जाती है। ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे उपाय बताने जा रहे हैं जिनको करने से छिपकली घर में दिखना बंद हो जाएगी। दावा किया जाता है कि इन उपायों से छिपकली घर को छोड़कर भाग जाती है। ‌
हर घर में दिख जाती है छिपकली

वैसे तो तमाम घरों में छिपकली को आसानी से देखा जा सकता है लेकिन छिपकली के घर में रहने से मेहमानों के सामने आपका इंप्रेशन काफी खराब होता है। वहीं यह बच्चों और महिलाओं के लिए परेशानी का सबब बनती हैं। कई बार तो छिपकली खाने पीने की चीजों तक पहुंच जाती है। ऐसे में छिपकली घर के माहौल को खराब करती है जिससे बचने के लिए हमें कदम उठाने चाहिए।
छिपकली को भगाने के उपाय


लहसुन प्याज कारगर

छिपकली को लहसुन व प्याज की गंध सहन नहीं होती है ऐसे में अब लहसुन व प्याज के प्रयोग से छिपकली को घर से भगा सकते हैं। आप को बस इतना करना है कि कटे हुए प्याज व लहसुन को उस जगह पर रख दें जहां पर छिपकली बार-बार आती है साथ ही घर के कोने में अलग-अलग जगह कटा प्याज व लहसुन रखने से छिपकली घर से भाग जाएगी।
मोरपंख करता है कमाल

मोरपंख को लेकर भी यह दावा किया जाता है कि घर में मोरपंख रखने से छिपकली घर छोड़ के भाग जाती है। माना जाता है कि मोरपंख छिपकली का दुश्मिन होता है। मोर छिपकलियों को खा जाते हैं। यही वजह है मोर पंख की गंध से छिपकलियां डर से भाग जाते हैं।
प्रभावी हैं अंडे के छिलके

जानकारों का कहना है कि अड्डों की गंध से भी छिपकली भाग जाती है। अंडे के छिलकों से एक प्रकार की गंध निकली है माना जाता है कि अंडे की गंध छिपकली को परेशान करती है ऐसे में अंडे के छिलकों को घर में रखने से छिपकली से निजात मिल जाती है।
ये भी पढ़ें: जानें कौन होगा यूपी का अगला डीजीपी, ये नाम रेस में सबसे आगे

काली मिर्च का स्प्रे
काली को छिपकली का दुश्मन कहा जाता है। काल मिर्च की मदद से छिपकली को घर से भगाया जा सकते है। छिपकली को भगाने के लिए काली मिर्च का पाउडर बना लेना चाहिए जिसके बाद इस पाउडर को पानी में मिला कर रखना चाहिए। दो दिन तक पानी में काली मिर्च के पाउडर को रखने के बाद इस पानी को एक स्प्रे बॉटल में डाल कर घर में स्पेर करना चाहिए। इससे छिपकी घर छोड़ के भाग जाती है।
ये भी पढ़ें: अभी और बढ़ेगे LPG सिलेंडर के रेट, जानें कितना होगा इजाफा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.