scriptयूपी में कपड़ा पहनना हुआ महंगा, सरकार ने बढ़ाई जीएसटी | Wearing clothes to get more expensive in UP GST hiked | Patrika News

यूपी में कपड़ा पहनना हुआ महंगा, सरकार ने बढ़ाई जीएसटी

locationलखनऊPublished: Nov 25, 2021 01:09:51 pm

GST hiked – पेट्रोल डीजल, खाद्य पदार्थ, सब्जियां, तेल यूपी में इस वक्त हर वस्तु आम आदमी की पहुंच से दूर होती जा रही है। महंगाई चरम पर है। अब यूपी की जनता पर एक और महंगाई कर ठीकरा फूटा है। कपड़े आने वाली जनवरी महंगे हो जाएंगे। जानिए आखिरकार कपड़े क्यों महंगे होंगे।

यूपी में कपड़ा पहनना हुआ महंगा, सरकार ने बढ़ाई जीएसटी

यूपी में कपड़ा पहनना हुआ महंगा, सरकार ने बढ़ाई जीएसटी

लखनऊ. यूपी की जनता महंगाई से परेशान है। और अब उन पर एक और बड़ा बोझ आने वाला है। यूपी में कपड़ा पहनना अब महंगा हो जाएगा। केंद्र सरकार ने कपड़े पर जीएसटी पांच से बढ़ाकर 12 फीसद कर दी है। जिससे सिंथेटिक, सूती, ऊनी सभी कपड़े महंगे हो जाएंगे। इस के बाद कपड़ा सात रुपए प्रति मीटर तक महंगा हो जाएगा।
नई दरें जनवरी से लागू होंगी।
छोटे व्यापारी मायूस, बड़े की बल्ले बल्ले :- कपड़ा पर जीएसटी 12 फीसद होने के बाद से जहां जनता परेशान है वहीं छोटे व्यापारी भी प्रभावित होंगे। छोटे छोटे से कपड़ों के रेट बढ़ जाएंगे। सारा कारोबार बड़े व्यापारियों के हाथ में चला जाएगा। छोटे व्यापारियों की सरकार से मांग है कि, व्यापारी हित में फिलहाल जीएसएटी पांच फीसद ही रखे।
दो नंबर के व्यापार को और बढ़ावा मिलेगा :- राजेश नेभानी

चेंबर आफ टेक्सटाइल्स अध्यक्ष राजेश नेभानी ने कहाकि, जीएसटी 12 फीसद होने से कपड़े की कीमत में प्रति मीटर सात फीसद तक की बढ़ोतरी हो जाएगी। इससे दो नंबर के व्यापार को और बढ़ावा मिलेगा। सरकार से हमारी मांग है कि अभी कम से कम दो साल तक कोई टैक्स न लगाएं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो