UP Weather Alert: पश्चिमी विक्षोभ से मौसम प्रभावित, मेघगर्जन के साथ बारिश; आया है मानसून अपडेट
लखनऊPublished: May 27, 2023 07:50:48 am
UP Weather Alert: यूपी में बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। लोगों को लू से राहत मिली है। शनिवार सुबह चलती हल्क हवाओं के बीच लोगा मॉर्निंग वाक पर निकले। मौसम विभाग ने नोएडा और गाजियाबाद में गरज के साथ बारिश का अनुमान जताया है। मौसम विभाग की ताजा भविष्यवाणी प्रदेश के लोगों को टेंशन में डालने वाली है।
पश्चिमी विक्षोभ के असर प्रभावी होने के बाद राहत मिली है। लखनऊ में शुक्रवार को हुई बारिश के बाद शनिवार को सुबह से चलती हल्की हवा ने लोगों को काफी बेहतर महसूस कराया। राहत वाली ठंडी हवाओं का असर प्रदेश के अन्य भागों में भी दिख रहा है। मौसम विभाग की ओर से कहा गया है कि प्रदेश में मॉनसून सामान्य रहेगा, लेकिन यूपी में कम बारिश होगी। मौसम विभाग ने शनिवार की सुबह नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ समेत पश्चिमी यूपी के कई इलाकों में बारिश के आसार जताए हैं।