मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी, यूपी में अगले चार दिनों तक तेज हवाओं के साथ होगी भारी बारिश
उत्तर प्रदेश में अगले चार दिनों तक तेज हवाओं के साथ भारी बारिश होने का संभावना जताई रही है।

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में अगले चार दिनों तक तेज हवाओं के साथ भारी बारिश होने का संभावना जताई रही है। मौसम विभाग निदेशक जेपी गुप्ता के अनुसार मौसम विभाग द्वारा चेतावनी जारी की गई है कि लॉकडाउन के कारण प्रदूषण कम होने से प्रर्यायवरण में बड़ा परिवर्तन हुआ है। जिसके कारण मौसम भी दिन पर दिन अपना रुख बदल रहा है। जिसको देखते हुए यूपी सहित अन्य राज्यों में भी अगले 4 दिनों तक हवाओं के साथ तेज बारिश होगी।
राजधानी के अमौसी स्थित आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक जेपी गुप्ता के मुताबिक मई माह में भी यूपी सहित हरियाणा, राजस्थान और उससे लगे हुए अंचलों में बादल छाए रहेंगे। अगले चार-पांच दिनों तक गरज-चमक के साथ बारिश होती रहेगी। इस बीच में एक-दो दिन मौसम साफ रहेगा। यूपी के कई जिलों में बारिश में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी। कहीं-कहीं ओलावृष्टि भी हो सकती है।
मौसम विभाग के मुताबिक अगले चार-पांच दिनों तक लखनऊ, बाराबंकी, कानपुर, बहराइच, सोनभद्र, आगरा, झांसी, बांदा, मेरठ, अलीगढ़ में बादल छाए रहेंगे। तेज हवाएं चलेगी और अगले 4 दिनों तक बारिश की भी संभावना है। वहीं कानपुर, लखनऊ, अमेठी, बांदा, इटावा, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, बाराबंकी, फैजाबाद, बहराइच, सुल्तानपुर, प्रयागराज, गोरखपुर, वाराणसी, गोरखपुर, मेरठ, बरेली, शाहजहांपुर, अलीगढ और मुजफ्फरनगर में तेज-हवाओं के साथ बारिश का क्रम जारी रहने का पुर्वानुमान है।
अब पाइए अपने शहर ( Lucknow News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज