लखनऊ

मौसम विभाग का नया अलर्ट, 21 जनवरी तक होगी भारी बारिश, छाया रहेगा घना कोहरा, स्कूली बच्चों की बढ़ सकती हैं छुट्टियां

जिन जिलों में लंबी छुट्टियों के बाद सोमवार को स्कूल खुलने हैं, वहीं फिर छुट्टियां बढ़ सकती हैं…

लखनऊJan 18, 2020 / 03:10 pm

आकांक्षा सिंह

लखनऊ.

 

 

 

लखनऊ. जम्मू कश्मीर और उसके आसपास बने पश्चिमी विक्षोभ के कारण उत्तर प्रदेश में भारी बारिश हुई। मौसम विभाग की मानें तो अगले 24 घंटों के दौरान यूपी के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। यही नहीं उत्तर प्रदेश में कुछ जगहों पर ओले भी पड़ सकते हैं। वहीं मौसम विभाग के नए पूर्वानुमान के मुताबिक 21 जनवरी तक मौसम में उतार-चढ़ाव लगा रहेगा। ऐसे में जिन जिलों में लंबी छुट्टियों के बाद सोमवार को स्कूल खुलने हैं, वहीं फिर छुट्टियां बढ़ सकती हैं।


नया पश्चिमी विक्षोभ करेगा परेशान
IMD के मुताबिक 20 से 21 जनवरी के दरम्‍यान एक नया पश्चिमी विक्षोभ फ‍िर सक्रिया होगा। जिसकी वजह से उत्तर प्रदेश में बारिश और ओलावृष्टि हो सकती है। मौसम विभाग की मानें तो यह नया पश्चिमी विक्षोभ पूरे यूपी के मौसम को प्रभावित करेगा। इसकी वजह से 20 से 21 जनवरी तक बारिश हो सकती है। यही नहीं कुछ इलाकों में घना कोहरा लोगों की मुश्किलें भी बढ़ा सकता है।

21 जनवरी तक बारिश
लखनऊ के अमौसी स्थित आंचलिक मौसम केंद्र के निदेशक जेपी गुप्ता के मुताबिक अगले कुछ दिनों तक सूबे में कुछ स्थानों पर बारिश की संभावना जताई गई है। जेपी गुप्ता के मुताबिक नए पूर्वानुमान को देखते हुए हम कह सकते हैं कि 21 जनवरी तक मौसम में उतार-चढ़ाव लगा रहेगा। निजी एजेंसी स्‍काइमेट वेदर की रिपोर्ट के मुताबिक यूपी के कुछ इलाकों में हल्की से भारी बारिश हो सकती है।


बढ़ सकती हैं छुट्टियां
आपको बता दें कि बारिश और ठंड के प्रकोप को देखते हुए यूपी के कई जिलों में आज यानी 18 जनवरी तक स्कूल बंद हैं। 19 जनवरी को रविवार है। ऐसे में 20 जनवरी यानी सोमवार को स्कूल खुलने हैं। लेकिन अगर मौसम खराब रहा तो बच्चों की स्कूली छुट्टियां और आगे भी बढ़ सकती हैं।

Home / Lucknow / मौसम विभाग का नया अलर्ट, 21 जनवरी तक होगी भारी बारिश, छाया रहेगा घना कोहरा, स्कूली बच्चों की बढ़ सकती हैं छुट्टियां

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.