Weather Forecast: अगले 3 घंटे तक यूपी के 27 जिलों में झमाझम बारिश, 25 जिलों में सुहाना होगा मौसम, IMD का अलर्ट
लखनऊPublished: Jul 10, 2023 02:59:47 pm
Weather Forecast: मानसूनी हवाओं और पश्चिमी विक्षोभ के टकराहट के बीच यूपी में बारिश का दौर जारी है। उत्तर प्रदेश के एक दर्जन से अधिक जिलों में लगातार ही बारिश हो रही है। अब मौसम विभाग ने अगले 3 घंटे तक 27 जिलों में झमाझम बारिश का अलर्ट जारी किया है।
Weather Forecast: मानसूनी हवाओं और पश्चिमी विक्षोभ के टकराहट के बीच यूपी में बारिश का दौर जारी है। उत्तर प्रदेश के एक दर्जन से अधिक जिलों में लगातार ही बारिश हो रही है। अब मौसम विभाग ने अगले 3 घंटे तक 27 जिलों में झमाझम बारिश का अलर्ट जारी किया है। लखनऊ मौसम केंद्र ने अगले तीन घंटों के लिए दो अलर्ट जारी किए हैं। मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया है कि प्रदेश के 27 जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है। इसके लिए आरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा 25 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। यानी कि यहां कहीं हल्की तो कहीं मध्यम बारिश से मौसम सुहाना बना रहेगा।