scriptमौसम विभाग का फिर आया बड़ा अलर्ट, अगले 4 दिनों में च्रकवाती हवाओं के साथ होगी तेज बारिश, बढ़ जाएगी ठंड | Weather forecast high alert for heavy cold thunderstorm | Patrika News

मौसम विभाग का फिर आया बड़ा अलर्ट, अगले 4 दिनों में च्रकवाती हवाओं के साथ होगी तेज बारिश, बढ़ जाएगी ठंड

locationलखनऊPublished: Oct 07, 2019 01:58:30 pm

Submitted by:

Neeraj Patel

उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों में भारतीय मौसम विभाग ने 10 अक्तूबर तक दक्षिण और पूर्वोत्तर क्षेत्र में च्रकवाती हवाओं के साथ भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग का फिर आया बड़ा अलर्ट, अगले 4 दिनों में च्रकवाती हवाओं के साथ होगी तेज बारिश, बढ़ जाएगी ठंड

मौसम विभाग का फिर आया बड़ा अलर्ट, अगले 4 दिनों में च्रकवाती हवाओं के साथ होगी तेज बारिश, बढ़ जाएगी ठंड

लखनऊ. उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों में भारतीय मौसम विभाग ने 10 अक्तूबर तक दक्षिण और पूर्वोत्तर क्षेत्र में च्रकवाती हवाओं के साथ भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग निदेशक जेपी गुप्ता का कहना है कि दक्षिण पश्चिम मानसून की ज्यादा सक्रियता के कारण उत्तर प्रदेश सहित मध्य प्रदेश, मध्य महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों, कर्नाटक, केरल, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा के कुछ इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

मौसम विभाग निदेशक ने विलंबित चल रहे दक्षिण पश्चिम मानसून की वापसी 10 अक्तूबर के बाद शुरू होने की संभावना व्यक्त की है। मौसम संबंधी मानकों के मुताबिक दक्षिण पश्चिम मानसून की हर साल वापसी पश्चिमी राजस्थान से शुरू होती है। जिसका असर दिल्ली सहित उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में दखने के लिए मिलता है। बता दें कि अगले 4 दिनों में उत्तर प्रदेश सहित छत्तीसगढ़, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा और तेलंगाना के कुछ इलाकों में च्रकवाती हवाओं के साथ बारिश की संभावना जताई जा रही है। अगर फिर से मौसम की वापसी के साथ बारिश होती है तो इस बार ठंड और भी ज्यादा बढ़ जाएगी। जिससे लोगों को बहुत तेजी के साथ सर्दी लगेगी। सर्दी के बचने के लिए लोगों को अभी से अपने लिए स्वेटर खरीद लेने चाहिए। जिससे वह आने वाली तेज ठंड से बच सकें।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो