Weather Latest Update: अगले 2 घंटे में यूपी के इन 40 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, जानें अपने जिले का हाल
लखनऊPublished: Jun 28, 2023 08:04:36 am
Weather Latest Update: उत्तर प्रदेश में अगले दो घंटे बाद 40 जिलों में मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग का कहना है कि यूपी में मानसून की स्थितियां बनी हुईं हैं, लेकिन अगले दो दिन बूंदाबांदी बारिश ही होगी। इसके बाद 29 जून से फिर लखनऊ समेत पूरे राज्य में मानसून की झमाझम बारिश होगी।


Weather Latest Update: उत्तर प्रदेश में अगले दो घंटे बाद 40 जिलों में मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग का कहना है कि यूपी में मानसून की स्थितियां बनी हुईं हैं, लेकिन अगले दो दिन बूंदाबांदी बारिश ही होगी। इसके बाद 29 जून से फिर लखनऊ समेत पूरे राज्य में मानसून की झमाझम बारिश होगी। हालांकि मंगलवार को पांच-छह स्थानों को छोड़कर प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर बारिश नहीं हुई। आंचलिक विज्ञान नगरी लखनऊ के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक मो. दानिश ने बताया कि प्रदेश में दक्षिणी-पश्चिमी मानसून की स्थितियां बनी हुई हैं। अगले दो दिन में इसका असर दिखेगा। लखनऊ मौसम विभाग को जिन 33 स्थानों की शाम 7.30 तक रिपोर्ट मिली उसके मुताबिक मंगलवार को ऊरई, शाहजहांपुर, नजीबाबाद, मुजफ्फरनगर, मेरठ और अलीगढ़ में ही बारिश दर्ज की गई। इसमें उरई में सबसे अधिक 20.3 मिलीमीटर बारिश हुई। मुजफ्फरनगर में 11.6, नजीबाबाद में 10.2, शाहजहांपुर में 05, मेरठ में 01 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई।