मौसम विभाग का कहना है कि पिछले कई वर्षों की अपेक्षा इस साल मार्च के महीने में गर्मी समय से पहले आई है। गर्मी के तेवर देख मौसम के जानकार डॉ जेपी तिवारी ने बताया कि अमूमन मार्च के अंत में राजस्थान में विपरीत चक्रवाती हवाओं का दौर बनता है। जो कि इस बार पहले बन गया। इसकी वजह से थार मरुस्थल और मध्य पाकिस्तान से गर्म हवाएं आने लगीं। सूखी हवा और आसमान साफ होने की वजह से भी न्यूनतम और अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी हुई है।
उन्होंने बताया कि आने वाले एक सप्ताह तक लगातार तापमान में बढ़ोतरी होगी और लू चलने की संभावना है । उन्होंने कहा कि मार्च के महीने में पिछले चार-पांच दिन से गर्मी अचानक बढ़ गई है। स्थिति यह है कि गर्मी ने लोगों को पंखे के साथ ही एसी चलाने पर मजबूर कर दिया है। जिले में पिछले कई दिन से अधिकतम के साथ ही न्यूनतम तापमान भी लगातार बढ़ रहा है। लोगों को समझ नहीं आ रहा है कि आखिर मार्च में ही मई-जून जैसी गर्मी कहां से आ गई है।