scriptइस बार पहले से ज्यादा पड़ेगी ठंड, मौसम विभाग ने बारिश को लेकर जताई संभावना, जानिये कैसे रहेगा सप्ताहभर का मौसम | weather to remain sunny but chances of rain purvanchal areas | Patrika News
लखनऊ

इस बार पहले से ज्यादा पड़ेगी ठंड, मौसम विभाग ने बारिश को लेकर जताई संभावना, जानिये कैसे रहेगा सप्ताहभर का मौसम

– मौसम विभाग ने कहा आने वाले दिनों में मौसम के शुष्क रहने की संभावना
– पूर्वांचल में बारिश के हैं आसार
– बीते वर्ष की तुलना में इस बार ठंड पड़ेगी ज्यादा

लखनऊOct 17, 2019 / 03:34 pm

Karishma Lalwani

इस बार पहले से ज्यादा पड़ेगी ठंड, मौसम विभाग ने बारिश को लेकर जताई संभावना, जानिये कैसे रहेगा सप्ताहभर का मौसम

इस बार पहले से ज्यादा पड़ेगी ठंड, मौसम विभाग ने बारिश को लेकर जताई संभावना, जानिये कैसे रहेगा सप्ताहभर का मौसम

लखनऊ. अक्टूबर के शुरुआती माह में तापमान में गिरावट ने जहां मौसम को खुशनुमा बना दिया था, तो वहीं 15 अक्टूबर के बाद से निकली धूप ने एक बार फिर मौसम को गर्म बना दिया। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ सहित आसपास के इलाकों में चटक धूप निकली है। गुरुवार को लखनऊ का न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग की मानें, तो आगे मौसम के शुष्क रहने की संभावना है।
बुधवार को लखनऊ का अधिकतम तापमान 33.3 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

पूर्वांचल में बारिश की संभावना

पश्चिमी यूपी में मौसम के शुष्क रहने की संभावना है लेकिन पूर्वांचल में मौसम का रुख प्रतिदिन बदल रहा है। पूर्वांचल के पहाड़ी क्षेत्रों और आंचलों में कोहरे और ओस का दौरा शुरा हो गया है। वहां धीरे-धीरे ठंड का असर शुरू हो गया है। मौसम विभाग की ओर से जारी सप्ताहभर के आंकड़ों के अनुसार, 18 व 19 अक्टूबर को पूर्वांचल में बादलों की सक्रियता रहेगी। वहीं, कुछ इलाकों में बादलों की गरज चमक के साथ बूंदाबांदी के आसार हैं।
नवंबर में शुरू होगी ठंड की आमद

मौसम विभाग के अनुसार, नवंबर में ठंड की आमद शुरू हो जाएगी। बीते वर्ष की तुलना में इस वर्ष ठंड ज्यादा पड़ सकती है। पूर्वांचल के पहाड़ी क्षेत्रों व अंचलों में ओस और कोहरे का दौर शुरू हो चुका है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो