Weather Update: अभी सात दिनों तक नहीं हैं बारिश के आसार, जानिए वजह
लखनऊPublished: Sep 01, 2023 06:20:57 am
UP Weather Update: आईएमडी के अनुसार लखनऊ सहित कई जिलों में बारिश के आसार बहुत ही कम है, गर्मी और उमस खेलीगी खेल। रहे सावधान।


Weather Update
UP Weather : मानसून की रेखा इस समय हिमालय की तराई में पहुंच गई है। जब भी यह स्थिति बनती है, उसे मानसून ब्रेक कहा जाता है। जुलाई के अंतिम हफ्ते के दौरान ऐसी स्थिति बनी थी। इससे अगस्त माह के दौरान बहुत कम बारिश हुई। हालांकि अगस्त के तीसरे हफ्ते में बने एक सिस्टम के कारण हालात बहुत ज्यादा बिगड़ने से बच गए। बहरहाल ताजा मानसून ब्रेक कम से कम एक हफ्ते तक बना रह सकता है।