Weather Update: मानसून का प्रचंड रूप, 18 अगस्त तक 44 जिलों में भीषण बारिश का अलर्ट, जानें मौसम का पूर्वानमान
लखनऊPublished: Aug 14, 2023 10:42:15 am
Weather Forecast Today: यूपी में अगस्त महीने से ही बारिश का दौर जारी है। आज रात लखनऊ और आसपास के इलाकों में जमकर बारिश हुई है। इससे तापमान में गिरावट नजर आई। वहीं आईएमडी ने 17, 18 अगस्त तक भीषण बारिश होने की संभावना जताई है। आइए जानते हैं मौसम का हाल।


18 अगस्त तक यूपी के 44 जिलों में झमाझम बादल बरसने की संभावना है।
Weather Forecast today: भारत मौसम विज्ञान विभाग ने सोमवार के बुलेटिन में पूर्वी यूपी के कुछ जिलों का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। उत्तर प्रदेश के मौसम में अगस्त माह में मानसून की सक्रियता बनी हुई है। राजधानी लखनऊ सहित कई जगह सोमवार सुबह जमकर बारिश हुई। वहीं मौसम विभाग ने आगामी दो दिनों के दौरान भारी से बहुत भारी बारिश होने की भविष्यवाणी की है।