Weather updates: उत्तर प्रदेश में 10 दिनों तक नहीं होगी बारिश, जानें लखनऊ में कैसा रहेगा मौसम, 19 जिलों में IMD Rain Alert
लखनऊPublished: Aug 27, 2023 08:51:04 am
UP Weather Update: उत्तर प्रदेश के सभी जिलों के मौसम में नमी देखने को मिलेगी। अधिकतम तापमान: 34°C ,न्यूनतम तापमान : 26°C, हवाओं की चाल : 21 किलोमीटर/घंटा , बारिश 0% नमी 66% बानी रहेगी ।


Weather Today in UP
Weather Forecast: मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के लिए अगले 10 दिनों के लिए मौसम में बदलाव होंगे, मानसून ब्रेक पर चला गया है। मौसम विभाग के अनुसार अधिकांश भागों में भी कमजोर हो गया है, लेकिन परिस्थिया बहुत ही प्रबल रहेगी। आने वाले कुछ दिनों तक मौसम बिलकुल शुष्क रहेगा।