Weather Today in UP: यूपी में फिर बरसेंगे बदरा, मौसम विभाग ने की ये भविष्यवाणी
लखनऊPublished: May 12, 2023 08:26:06 am
Weather Today in UP: उत्तर प्रदेश में लगभग पिछले एक सप्ताह से तेज धूप से गर्मी का प्रकोप बढ़ा है। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि अगले एक सप्ताह में यूपी का मौसम फिर बदलेगा। इसके साथ ही तापमान में गिरावट आएगी।
Weather Today in UP: उत्तर प्रदेश में लगभग पिछले एक सप्ताह से तेज धूप से गर्मी का प्रकोप बढ़ा है। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि अगले एक सप्ताह में यूपी का मौसम फिर बदलेगा। इसके साथ ही तापमान में गिरावट आएगी। आंचलिक विज्ञान नगरी लखनऊ के मौसम प्रभारी मो. दानिश ने पत्रिका से बातचीत में इसकी जानकारी दी। मो. दानिश ने बताया कि उत्तर प्रदेश में मौसम लगातार करवट बदल रहा है। कई दिनों से तेज धूप मई की गर्मी का एहसास करा रही है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि बंगाल की खाड़ी में उठे मोका चक्रवाती तूफान का असर यूपी में नहीं दिखेगा।