इस साल मई में शुरू हो सकती है नीलामी भारत में जल्द ही 5G ऑक्शन हो सकता है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दूरसंचार विभाग क वरिष्ठ अधिकारी ने खुलासा किया है कि अगर भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) मार्च में 5G मूल्य निर्धारण सिफारिशें प्रस्तुत करता है तो 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी इस साल मई में हो सकती है। पहले 5G नीलामी जुलाई-अगस्त में होने की अफवाह सामने आ रही थी।
साल के अंत तक चख सकेंगे 5G का स्वाद हालांकि अब इसके जल्दी होने के आसार सामने आ रहे हैं। यदि नीलामी समय पर होती है, तो 2022 के अंत तक 5G सेवाओं की उम्मीद की जा सकती है। सरल शब्दों में ऐसा भी कहा जा सकता है कि अगर सबकुछ सही रहा तो इस साल के अंत तक हम सभी 5G इंटरनेट का स्वाद चख सकेंगे।
ये भी पढ़े: दोगुनी महंगी हो जाएगी घरेलू गैस, कीमत बढ़ने की यह है वजह दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने की पुष्टि हाल ही में दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने पुष्टि की कि ट्राई अगले महीने तक 5G नीलामी के लिए अपनी सिफारिशें पेश करने की योजना बना रहा है। उन्होंने यह भी खुलासा किया कि दूरसंचार विभाग नीलामी प्रक्रिया को शीघ्र ही शुरू करने के लिए अन्य प्रक्रियाओं पर भी काम कर रहा है।
TRAI की सिफारिशों का है इंतजार दूरसंचार विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि ट्राई ने संकेत दिया है कि वे अपनी सिफारिशें मार्च तक भेज देंगे। इसके बाद हमें इस पर फैसला लेने में एक महीने का समय लगेगा। जानकारी के मुताबिक कि डीओटी को ट्राई से सिफारिशें मिलने के बाद 5G नीलामी प्रक्रिया शुरू करने में कम से कम दो महीने लगेंगे। इससे पहले सरकार ने स्पेक्ट्रम नीलामी पर सिफारिशें प्राप्त करने के बाद नीलामी में बोली प्रक्रिया शुरू करने के लिए लगभग दो से चार महीनों का समय लिया था।
इन शहरों में सबसे पहले लॉन्च होगा 5G इन 13 शहरों में देश की चारों मेट्रो सिटी दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई शामिल हैं। इन 4 महानगरों के अलावा गुरुग्राम, चंडीगढ़, लखनऊ, पुणे, बेंगलुरु, जामनगर, अहमदाबाद, गांधीनगर और हैदराबाद भी शामिल हैं।
दूरसंचार विभाग ने भी स्पष्ट कर दिया है कि इस साल 2022 में ही देश में 5जी सेवा को लॉन्च कर दिया जाएगा। टेलिकॉम कंपनियां पहले से कर रही है टेस्टिंग देश के जिन 13 शहरों को 2022 में 5G सेवा को लॉन्च करने के लिए चुना गया है, वहां पर टेलिकॉम कंपनियां पहले से ही ट्रायल के तौर पर 5जी सर्विसेज की टेस्टिंग कर रही हैं। लॉन्च के बाद अगर 5जी सेवा सफल होती है तो इन शहरों की ज्यादा जनसंख्या में तेजी से इस सेवा का विस्तार हो सकता है, जिससे टेलिकॉम कंपनियों को लाभ होगा।
100 से अधिक 5G स्मार्टफोन हो चुके हैं लॉन्च आपको बता दें कि भारतीय बाजार में पिछले दो साल में करीब 100 से अधिक 5जी स्मार्टफोन लॉन्च हुए हैं। इसके अलावा अन्य 5जी डिवाइस भी बाजार में मौजूद हैं। अब केवल उपभोक्ताओं को 5जी की लॉन्चिंग का इंतजार है।