अब ई-केवाईसी कराना होगा जरूरी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ हर किसी को नहीं मिलता है। इसके लिए कुछ मानक और पात्रता पहले से तय हैं। हालांकि कुछ ऐसी श्रेणियां भी हैं, जिन्हें किसी भी हालत में इस स्कीम का लाभ नहीं दिया जाता है। इस योजना का लाभ पाने के लिए अब ई-केवाईसी करना भी अनिवार्य है। यह काम पीएम किसान की वेबसाइट से किया जा सकता है।
हर साल दी जाती है 6 हजार रुपये की सहायता राशि पीएम किसान सम्मान निधि के तहत लाभार्थी किसान परिवारों को हर साल छह हजार रुपए की सहायता राशि दी जाती है। यह रकम दो-दो हजार रुपए की तीन किस्तों में जारी की जाती है। केंद्र की ओर से योजना के तहत दी जाने वाली रकम सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में ट्रांसफर कराई जाती है। कोरोना काल में यह योजना किसान भाइयों के लिए मददगार साबित हुई है।
ये भी पढ़े:
Holi के पहले मार्च में इस तारीख को मिलेगा मुफ्त Cylinder, जानिए कैसे किस्त अटक जाने पर करें ये कार्रवाई गौर करने वाली बात है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत दी जाने वाली किस्तें कई बार विभिन्न कारणों से रुक जाती हैं। ज्यादातर ये लाभार्थियों की ओर से की जाने वाली गलतियों की वजह से भी हो सकती हैं या फिर इसके पीछे और वजहें भी हो सकती हैं। अगर आप की किस्त भी अटकती है, तब इन हेल्पलाइन नंबर्स और मेल आईडी पर संपर्क कर सकते है।
इन नंबरों पर करें संपर्क पीएम किसान टोल फ्री नंबर- 18001155266 पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर- 155261 पीएम किसान बेसिक फोन नंबर- 011—23381092, 23382401 पीएम किसान न्यू हेल्पलाइन नंबर- 011-24300606 पीएम किसान योजना से जुड़े अन्य हेल्पलाइन नंबर- 0120-6025109