कौन होगा यूपी बीजेपी का नया अध्यक्ष, ब्राह्मण चेहरे को मिल सकती है कमान, चर्चा में श्रीकांत शर्मा का नाम
लखनऊPublished: Mar 28, 2022 05:19:53 pm
स्वतंत्र देव सिंह चूंकि कैबिनेट मंत्री बन चुके हैं लिहाजा यह तय है कि संगठन की कमान यानि प्रदेश अध्यक्ष किसी और को बनाया जाएगा। पार्टी अब किसे इन पद के लिए उचित मानती है ये तो नाम सामने आने के बाद ही पता चलेगा लेकिन इतना तो तय है कि अध्यक्ष पद पर नियुक्ति से पहले बीजेपी जातिगत और क्षेत्रीय समीकरण को ज़रूर ध्यान में रखेगी।


कौन होगा यूपी बीजेपी का नया अध्यक्ष, ब्राह्मण चेहरे को मिल सकती है कमान
स्वतंत्रदेव सिंह के कैबिनेट मंत्री बन जाने के बाद से यूपी बीजेपी का अगला प्रदेश अध्यक्ष कौन होगा इस बात को लेकर चर्चा और मंथन दोनों शुरू हो गया है। प्रबल दावेदारी की बात करें तो दो नाम मुख्य चर्चा का विषय बने हुए हैं, दिनेश शर्मा और श्रीकांत शर्मा। आपको बता दें कि डॉ दिनेश शर्मा, सीएम योगी की पहली सरकार में डिप्टी सीएम थे जबकि श्रीकांत शर्मा ऊर्जा मंत्री थे। 51 साल के श्रीकांत शर्मा मथुरा और श्रीकृष्ण जन्मभूमि के मुद्दे को लेकर हमेशा सक्रिय रहे हैं और तेज-तर्रार नेता माने जाते हैं। जिस वजह से इस बात की प्रबल संभावना है कि यूपी बीजेपी की कमान इन्हें सौंपी जा सकती है।