scriptwhy craze of live-in is increasing among the youth | सिर्फ प्यार नहीं पैसा बचाने के लिए भी लिव-इन में रह रहे हैं युवा | Patrika News

सिर्फ प्यार नहीं पैसा बचाने के लिए भी लिव-इन में रह रहे हैं युवा

locationलखनऊPublished: Nov 22, 2022 11:38:14 am

Submitted by:

Nazia Naaz

लोगों के मन में ये सवाल भी है कि आखिर बीते कुछ सालों में लिव-इन का चलन इतना कैसे बढ़ गया है। बड़े शहरों से होते हुए ये क्यों लिव-इन छोटे शहरों तक पहुंच गया है? आइए इन सवालों के जवाब जानने की कोशिश करते हैं।

ये तस्वीर श्रद्धा और आफताब की है
दिल्ली में श्रद्धा हत्याकांड की देशभर में चर्चा हो रही है। यूपी में भी आम लोगों से लेकर नेता तक इस पर लगातार बयानबाजी दे रहे हैं। यूपी सरकार में राजेश्वर सिंह ने इस घटना का हवाला देते हुए मुख्यमंत्री योगी को पत्र लिखा है। चिट्ठी में उन्होंने जबरन धर्म परिवर्तन कानून को सख्त करने की मांग की है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.