scriptआखिर योग दिवस से पहले राज्यपाल ने क्यों कर लिया योगा, जानिए इस रिपोर्ट में | why governor Ram Naik done yoga before Yoga Day in Lucknow | Patrika News

आखिर योग दिवस से पहले राज्यपाल ने क्यों कर लिया योगा, जानिए इस रिपोर्ट में

locationलखनऊPublished: Jun 19, 2019 04:44:52 pm

Submitted by:

Anil Ankur

राजभवन में हुआ योग दिवस का पूर्वाभ्यास —–राज्यपाल ने पहुंचकर निरीक्षण किया —–21 जून को होगा मुख्य आयोजन

why governor Ram Naik done yoga before Yoga Day in Lucknow

why governor Ram Naik done yoga before Yoga Day in Lucknow

लखनऊ. अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर 21 जून 2019 को होने वाले योगाभ्यास कार्यक्रम की पाश्र्वभूमि में आज राजभवन में पूर्वाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में योग साधकों ने प्रतिभाग किया। इस अवसर राज्यपाल राम नाईक ने योग पूर्वाभ्यास कार्यक्रम में पहुंचकर तैयारियों का निरीक्षण किया तथा स्वयं भी योग किया। इस अवसर पर सचिव आयुष विभाग श्रीमती नीना शर्मा, विशेष सचिव आ0एन0 बाजपेयी एवं आलोक यादव, निदेशक आयुर्वेद एवं कार्यक्रम के संयोजक प्रो0 एस0एन0 सिंह, कार्यक्रम प्रभारी डाॅ0 शिव शंकर त्रिपाठी सहित आयुष विभाग के अन्य अधिकारीगण भी उपस्थित थे।

उल्लेखनीय है कि पांचवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आयुष विभाग, उत्तर प्रदेश शासन द्वारा राज्य स्तर पर योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन राजभवन में 21 जून 2019 को प्रातः 6.00 बजे से किया जा रहा है। इस अवसर पर राज्यपाल राम नाईक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित मंत्रिमण्डल के सदस्यगण, प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारिगण, विभिन्न संस्थाओं के योग साधको, विद्यालयी बच्चों, स्वयं सेवी संगठनों द्वारा सामूहिक योगाभ्यास किया जायेगा।
ज्ञातव्य हो कि प्रधानमंत्रीनरेन्द्र मोदी के प्रयासों से 11 दिसम्बर, 2014 को संयुक्त राष्ट्र संघ ने 21 जून को ‘अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस’ घोषित किया था। विश्व के लगभग 200 देशों में 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योगाभ्यास कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है।
योगाभ्यास कार्यक्रम प्रभारी डाॅ0 शिव शंकर त्रिपाठी ने बताया कि राजभवन लाॅन में होने वाले सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम में वही योग साधक प्रतिभाग कर सकेंगे जिनको आयुष विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा आमंत्रण पत्र निर्गत किये गये हैं। डाॅ0 त्रिपाठी ने बताया कि इस मुख्य योगाभ्यास कार्यक्रम के अतिरिक्त जनपद लखनऊ के विभिन्न पार्कों में सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम भव्यता से आयोजित किये जा रहे हैं। उन्होंने यह भी जानकारी दी की आयुष विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा 15 जून से 30 जून 2019 तक की अवधि को योग पखवारे के रूप में मनाया जा रहा है जिसमें योगाभ्यास के साथ-साथ कार्यशाला, गोष्ठियाँ, भाषण प्रतियोगिताओं आदि का आयोजन किया जायेगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो