scriptब्रिटेन में कामनवेल्थ में विजयी हुए यूपी के खिलाड़ी सीएम से मिले, बताई पूरी कहानी | Winning UP players in Commonwealth in Britain met CM, told the whole s | Patrika News

ब्रिटेन में कामनवेल्थ में विजयी हुए यूपी के खिलाड़ी सीएम से मिले, बताई पूरी कहानी

locationलखनऊPublished: Sep 30, 2019 04:51:26 pm

Submitted by:

Anil Ankur

मुख्यमंत्री ने ग्रेट ब्रिटेन में आयोजित काॅमनवेल्थ जूडो चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने पर दीनदयाल उपाध्याय गोरखरपुर विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों श्री विजय कुमार यादव व सुश्री तूलिका मान को हार्दिक बधाई दी
इस प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने वाले जनपद मथुरा के सोहन सिंह व श्री कृष्णा फौजदार तथा जनपद मुरादाबाद के श्री स्पर्श सिंह को मुख्यमंत्री ने हार्दिक बधाई दी
इस उपलब्धि से प्रदेश के युवाओं को खेल प्रतियोगिताओं में अच्छा प्रदर्शन करने की प्रेरणा मिलेगी

cm-yogi.jpg

Winning UP players in Commonwealth in Britain met CM, told the whole story

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने काॅमनवेल्थ जूडो चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने पर दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर के विद्यार्थियों श्री विजय कुमार यादव व सुश्री तूलिका मान को हार्दिक बधाई दी है। इस प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने वाले जनपद मथुरा के श्री सोहन सिंह व श्री कृष्णा फौजदार तथा जनपद मुरादाबाद के श्री स्पर्श सिंह को मुख्यमंत्री ने हार्दिक बधाई दी है।

मुख्यमंत्री ने कहा है कि इन खिलाड़ियों ने अपनी लगन और परिश्रम से उत्कृष्ट प्रदर्शन करके देश और प्रदेश का मान बढ़ाया है। पूरा राज्य इन प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की उत्कृष्ट उपलब्धि से गौरवान्वित है। उनकी इस उपलब्धि से प्रदेश के युवाओं को खेल प्रतियोगिताओं में अच्छा प्रदर्शन करने की प्रेरणा मिलेगी।

यह जानकारी देते हुए आज यहां राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि हाल ही में काॅमनवेल्थ जूडो चैम्पियनशिप का आयोजन ग्रेट ब्रिटेन की यूनिवर्सिटी आॅफ वोल्वरहम्पटन में किया गया था। b

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो