यूपी विधानसभा का शीतकालीन सत्र जल्द
लखनऊPublished: Nov 09, 2023 05:18:50 am
मुख्यमंत्री सहित उनकी कैबिनेट के मंत्रीगण अयोध्या में होने वाले दीपोत्सव की तैयारियों का भी जायजा लेंगे। इस बैठक में प्रस्ताव पर मुहर लग सकती है।


सरकार का अनुपूरक बजट जल्द
यूपी विधानसभा का शीतकालीन सत्र 28 नवंबर से आहूत किया जाएगा।सूत्रों का कहना है कि आज गुरुवार को अयोध्या में होने वाली इस कैबिनेट की बैठक में इसके प्रस्ताव पर मुहर लग सकती है। योगी सरकार का प्रयास है कि लोकसभा चुनाव से पहले प्रदेश में रुके विकास कार्यों को जल्द से जल्द पूरा कराया जाए।कुछ नयी योजनाओं का भी ऐलान हो सकता है।इन्हें तेज गति से पूरा करने के लिए बजट की जरूरत होगी।