scriptलॉकडाउन में न हों परेशान, अब घर बैठे बैंक से निकालें अपना पैसा, कोई Extra चार्ज भी नहीं | withdraw money from bank account through postman | Patrika News
लखनऊ

लॉकडाउन में न हों परेशान, अब घर बैठे बैंक से निकालें अपना पैसा, कोई Extra चार्ज भी नहीं

– लखनऊ में अब तक करीब 1300 लोगों ने निकाले 28 लाख रुपये- इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक की ‘आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम सेवा’- पोस्टमैन की मदद से एक दिन में निकाल पाएंगे 10 हजार रुपये

लखनऊApr 02, 2020 / 06:22 pm

Hariom Dwivedi

लॉकडाउन में न हों परेशान, अब घर बैठे बैंक से निकालें अपना पैसा, कोई Extra चार्ज भी नहीं

लखनऊ मुख्यालय परिक्षेत्र के निदेशक डाक सेवाएं कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि डाकिये के माध्यम से एक दिन में 10 हजार रुपये तक तक की राशि निकालने की सुविधा है

लखनऊ. कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए पूरा देश 14 अप्रैल तक लॉकडाउन है। जाहिर है आप घर में ही होंगे, लेकिन रोजमर्रा की जरूरतें पूरी करने के लिए आपको पैसों की दरकार होगी। परेशान न हों। लॉकडाउन के दौरान आपको घर से निकलने की जरूरत नहीं है। पोस्टमैन के जरिये घर बैठे अपने बैंक खाते से पैसे निकाल पाएंगे। लखनऊ मुख्यालय परिक्षेत्र के निदेशक डाक सेवाएं कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि डाकिये के माध्यम से एक दिन में 10 हजार रुपये तक तक की राशि निकालने की सुविधा है। इसके लिए आपको कोई अतिरिक्त चार्ज भी नहीं देना होगा।
डाक निदेशक केके यादव ने बताया कि भारतीय डाक विभाग के अधीन इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक की ‘आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम सेवा’ के तहत इसका लाभ उठाया जा सकता है। बस आपका बैंक अकाउंट आधार और मोबाइल नंबर से लिंक होना चाहिए। इसमें एक दिन में अधिकतम दस हजार रूपये निकाले जा सकते हैं। इसके लिए किसी भी प्रकार का चार्ज नहीं लिया जायेगा। बुधवार को डाक निदेशक ने बताया कि लॉकडाउन की अवधि में लखनऊ परिक्षेत्र में करीब 1300 लोगों ने इस सुविधा के माध्यम से लगभग 28 लाख रुपये घर बैठे निकाले हैं।
गरीबों की सहायता के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार विभिन्न योजनाओं में डीबीटी के तहत इस समय लोगों के खातों में राशि जमा कर रही है। पर लॉकडाउन के चलते तमाम लोग इसे बैंक या एटीएम जाकर निकालने की स्थिति में नहीं हैं। ऐसे में डाकिया के माध्यम से ‘आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम’ द्वारा पैसे निकलने से लोगों को काफी सहूलियत होगी।
इनके प्राथमिकता से निकल रहे पैसे
डाक निदेशक ने बताया कि इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के माध्यम से विभिन्न सरकारी योजनाओं में सहायता राशि लाभार्थियों को उनके घर पर प्रदान की जा रही है। इनमें प्रमुख रूप से निक्षय भारत योजना के अंतर्गत टी.बी के मरीज, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदन योजना के अंतर्गत गर्भवती महिलाओं, दिव्यांग पेंशन योजना, वृद्धावस्था योजना, किसान सम्मान निधि के लाभार्थी शामिल हैं। इन लाभार्थियों को जिनको पहले बैंक में या एटीएम में देर तक लाइन लगाकर लेनदेन करना पड़ता था, अब उनके आधार के माध्यम से खाता खोलने के साथ जमा निकासी की सुविधा भी डाकिये द्वारा उनके घर पर प्रदान की जा रही है। इंडिया पोस्ट पेमेन्ट्स बैंक (आईपीपीबी) न सिर्फ अपने खातों से बल्कि अन्य बैंकों के आधार लिंक्ड खातों से भी ग्राहकों को धनराशि आहरित करने की सुविधा प्रदान कर रहा है।
लॉकडाउन में न हों परेशान, अब घर बैठे बैंक से निकालें अपना पैसा, कोई Extra चार्ज भी नहीं
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो