Crime Follow-up : युवती की जलती लाश को चिता से उठाया, फिर भेजा पोस्टमार्टम हाउस
लखनऊPublished: Oct 12, 2023 09:36:40 am
युवती ने की आत्महत्या, परिवार पंहुचा शमशान घाट, पुलिस ने जलती चिता से निकाला शव, उठे कई सवाल।


Crime Follow-up
लखनऊ के इटौंजा के नरौसा गांव में एक युवती का शव घर में फंदे से लटकता मिला। पुलिस को सूचना दिए बिना परिजन शव श्मशान घाट ले गए। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और चिंता से युवती के शव को उठाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।