scriptलखनऊ में चेंजिंग इकॉनामी पर कार्यशाला आयोजित हुई | Patrika News
लखनऊ

लखनऊ में चेंजिंग इकॉनामी पर कार्यशाला आयोजित हुई

4 Photos
6 years ago
1/4

देश में रोजगार के बदलते इन्हीं स्वरूपों और इनसे जुड़ी चुनौतियों से अपने विद्यार्थियों को अवगत कराने हेतु एमिटी इंटरनेशनल स्कूल, गोमती नगर में एक कार्यशाला आयोजित की गई।

2/4

हाऊ इंडियाज चेंजिंग इकॉनामी इफेक्ट द जॉब मार्केट’ विषय पर आयोजित इस कार्यशाला में यूनिवर्सिटी आफ लीड्स की साइकोलॉजिस्ट ऐलेक्स स्नी ने विषय-वस्तु पर प्रकाश डाला।

3/4

कार्यशाला के दौरान उन्होंने बताया कि इस प्रकार पारम्परिक रोजगार के भारतीय बाजार किस तरह बदले आर्थिक स्थितियों के कारण वर्तमान समय में अपनी प्रासंगिकता बचाये रखने की जद्दोजहद कर रहे हैं जबकि रोजगार का एक बड़ा हिस्सा स्मार्ट कॅरियर से जुडे विकल्पों के साथ जुड़ चुका है।

4/4

कार्यशाला में आयोजित सत्रों में भारत के विश्व के सबसे तेजी से विकसित होने वाली आर्थिक शक्ति होने और बाजारों में रोजगार सृजन, नवीन कौशलों की कमी से जूझता बाजार आदि विषयों पर विस्तार से चर्चा हुईं इस दौरान क्रिमिनलोलॉजी, एनिमेशन, स्पोर्ट्स, लैग्वेजेज एवं मनोरंजन के क्षेत्रों में सृजित होने वाले रोजगारों की संभावनाओं पर विचार-विमर्श भी किया गया।

loksabha entry point
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.