World Bicycle Day 2023: मुलायम यादव ने शर्त में जीती थी साइकिल, दोस्त से मिलने साइकिल से जाते थे अटल, साइकिल चोरी हुई तो रो पड़े थे कांशीराम
लखनऊPublished: Jun 03, 2023 07:14:07 am
आज वर्ल्ड साइकिल डे है। सिर्फ यूपी में ही नहीं बल्कि पूरे वर्ल्ड में साइकिल की अपनी एक अलग पहचान है। यूपी में तो यह एक पॉलिटिकल पार्टी का चुनावी सिंबल भी है। इसलिए सोशल मीडिया से लेकर शहर और गांव तक इसकी चर्चा हर दिन होती रहती है। आज हम साइकिल से जुड़ी हुई पॉलिटिक्स को जानेंगे।
आपको बता दें कि UP में साइकिल सिर्फ एक वाहन नहीं है, बल्कि सियासत की सीढ़ी भी है। यहां कई ऐसे नेता हुए जिन्होंने साइकिल का हैंडल थामा और सत्ता के शीर्ष पर पहुंच गए। साइकिल डे के दिन आज हम उन्हीं में से 3 लोगों की कहानियां आपको बताएंगे।