इकाना की लाल मिट्टी पर होगा IND Vs ENG का मुकाबला, जानें कैसा है इस पिच का मिजाज
लखनऊPublished: Oct 29, 2023 09:34:36 am
वर्ल्ड कप 2023 का यह मुकाबला इकाना स्टेडियम की लाल मिट्टी से बनी हुई पिच पर खेला जाएगा। इस मिट्टी की खासियत यह है कि इस पर गति और उछाल के साथ मूवमेंट भी मिलता है।
आज यानी 29 अक्टूबर को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में IND vs ENG का मैच होगा। यह वर्ल्ड कप 2023 का 29वां मुकाबला होगा। वर्ल्ड कप 2023 में इकाना स्टेडियम में अभी तक तीन मैच खेले जा चुके हैं, जिनमें स्पिनर्स काफी प्रभावी नजर आए हैं। वहीं, अगर आज की बात करें तो दोनों टीमें स्टेडियम की अलग पिच पर खेलते हुए नजर आएंगी।