scriptworld cup 2023 Ticket rate Ekana stadium | World Cup-2023: इकाना स्टेडियम में 499 रुपए का टिकट 3250 रुपए में बेचे जा रहे, हाईकोर्ट पहुंचा मामला | Patrika News

World Cup-2023: इकाना स्टेडियम में 499 रुपए का टिकट 3250 रुपए में बेचे जा रहे, हाईकोर्ट पहुंचा मामला

locationलखनऊPublished: Oct 14, 2023 06:49:59 pm

Submitted by:

Upendra Singh

World Cup-2023: लखनऊ के इकाना स्टेडियम में होने वाले क्रिकेट के वर्ल्ड कप मैचों के महंगे टिकटों का मामला हाईकोर्ट में पहुंच गया है।

ekana_.jpg
विपुल त्रिपाठी ने हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की। लखनऊ के इकाना स्टेडियम में मैच देखने के लिए टिकटों के कीमतों के निर्धारण में पारद‌र्शिता नहीं बरतने का आरोप लगाया है। इलाहाबाद हाईकोर्ट के लखनऊ बेंच ने ICC और BCCI सहित स्टेडियम एसोसिएशन और यूपी क्रिकेट एसोसिएशन को याचिका की प्रति देने के आदेश दिए हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.