World Cup-2023: ड्यूटी छोड़ क्रिकेट देखने गए दो PAC के जवानों को पड़ा महंगा, सस्पेंड
लखनऊPublished: Oct 14, 2023 07:41:27 pm
World Cup-2023: ड्यूटी छोड़कर इकाना स्टेडियम में मैच रहे दो पीएसी के जवानों को सस्पेंड कर दिया। जेसीपी ने कार्रवाई के लिए सिफारिश की थी।
गुरुवार यानी 12 अक्टूबर को दक्षिण अफ्रीका और आस्ट्रेलिया के बीच किक्रेट मैच था। 13 पुलिसकर्मी अपने डयूटी प्वाइन्टस छोड़कर मैच देख रहे थे। इन्हें स्टेडियम से बाहर बुला लिया गया था। ये सब कलर कोडिंग पास होने से पकड़ में आए थे। इन सभी पुलिसकर्मियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की सिफारिश की गई थी।