•शराब न पीएं
•वसा युक्त आहार न खाएं
•नमक कम मात्रा में खाएं
•नियमित रुप से सैर व व्यायाम करें
•स्वस्थ्य जीवनशैली अपनाएं
• लहसुन, अंगूर, गाजर, हरी पत्तेदार सब्जियां, सेब और अखरोट खाएं
• नींबू और नींबू का रस तथा हरी चाय पीएं
• वैकल्पिक अनाज (मोटा अनाज, बाजरा और कूटू) के सेवन को प्राथमिकता दें
• हरी पत्तेदार सब्जियां शामिल करें
• आहार में हल्दी का उपयोग करें।
• स्व-इलाज न करें
अनके अलावा भी कुछ महत्वपूर्ण चीजें हैं जिनकी सहायता से आप खुद को स्वस्थ रख सकते हैं हेल्दी डायट चुनें फल, सब्जियों, साबुत अनाज और स्वस्थ वसा से भरपूर आहार लेना बेहतर होगा।
वजन पर नियंत्रण रखें अगर आप का वजन काफी ज्यादा है, तो रोज आप जितनी कैलोरी खा रहे हैं, उस पर निगरानी रखनी होगी। साथ ही व्यायाम या शारीरिक सक्रियता बढ़ानी चाहिए। तीखी चीजों से दूर रहें
आयुर्वेद के मुताबिक पाचन और चयापचय के लिए शरीर में कई तरह के एंजाइम्स पाचन में मदद करते होते हैं, जिन्हें अग्नि और पित्त कहा जाता है। देखा जाए तो लिवर एक अपने आप में एक उग्र अंग है। इस हिसाब से कोई भी खाने वाली चीज जो काफी तीखी या जलन पैदा करने वाली है, वो लिवर के लिए अच्छी नहीं है।
ऐसे रखें लिवर को शांत व स्वस्थ आयुर्वेद के मुताबिक अलोए वेरा, नीम, करेला, आंवला, हल्दी जैसी कई अन्य चीजें लिवर की सुरक्षा करती हैं। हरी पत्तेदार सब्जियां, चुकंदर, गाजर और सेब भी लिवर के लिए अच्छे बताए गए हैं।
लिवर से निकाले विषैले तत्व बाहर एक कप पानी में एक चुटकी हल्दी डालकर कुछ मिनट तक उबालें, जब पानी ठंडा हो जाए, तो उसमें एक चम्मच नींबू का ताजा रस डालें। अगर जरूरत हो तो एक चम्मच शहद भी डाल सकते हैं।