scriptआईये जानते हैं किन वजहों से हम मानसिक रोग से ग्रसित होते हैं | World Mental Health Day program cms school karyashala | Patrika News

आईये जानते हैं किन वजहों से हम मानसिक रोग से ग्रसित होते हैं

locationलखनऊPublished: Oct 11, 2019 09:26:25 pm

Submitted by:

Ritesh Singh

मोइन अहमद सेवानिवृत्ति एबीएसए और स्कूल के अध्यापक और छात्र छात्राएं उपस्थित थे ।

World Mental Health Day program cms school karyashala

World Mental Health Day program cms school karyashala

लखनऊ , World Mental Health Day अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी लखनऊ डॉक्टर नरेंद्र अग्रवाल के निर्देश पर सिटी मांटेसरी स्कूल गोमती नगर लखनऊ के सभागार में कक्षा 7 से 12 तक के छात्र-छात्राओं के लिए उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया । कार्यशाला में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नरेंद्र अग्रवाल डॉ राजेंद्र चौधरी प्रमुख चिकित्सा अधिकारी जिला नोडल अधिकारी मानसिक स्वास्थ डॉक्टर सुनील पांडे राज्य नोडल अधिकारी मानसिक स्वास्थ्य उत्तर प्रदेश यास्मीन खान उप प्रधानाचार्य एवं मोइन अहमद सेवानिवृत्ति एबीएसए और स्कूल के अध्यापक और छात्र छात्राएं उपस्थित थे ।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी लखनऊ द्वारा कहा गया कि वर्तमान जीवन शैली में बच्चे अपना ज्यादा से ज्यादा समय टीवी मोबाइल लैपटॉप आदि पर व्यतीत कर रहे हैं जिसके परिणाम स्वरूप बच्चों एवं उनके माता-पिता के मध्य दूरी बन जाती है बच्चे अपने मन की बातों को माता-पिता से नहीं बता पाते हैं जिस कारण से मन में कई बातें घर कर जाती हैं एवं बच्चे मानसिक तनाव से ग्रस्त हो जाते हैं इसके अतिरिक्त स्कूली छात्र-छात्राओं पर परीक्षा पढ़ाई शिक्षकों की दादी से भी तनाव होता है आज के समय में इस तरह की कार्यशाला का आयोजन कराने की अत्यंत आवश्यक है।
राजन होटल अधिकारी डॉक्टर सुनील पांडे द्वारा बताया गया कि जनपद के समस्त विद्यालयों में से एक मॉडल शिक्षकों मानसिक स्वास्थ्य के संबंध में जिला मानसिक स्वास्थ्य पोस्ट द्वारा प्रशिक्षित किया जाएगा तदोपरांत प्रशिक्षित शिक्षकों द्वारा कक्षा में मॉनिटर की भांति लड़कों को लड़कियों को मंत्री बनाया जाएगा जो कक्षा के बच्चों के मानसिक व्यवहार की समस्याओं को नोडल शिक्षकों को अवगत कराएंगे शिक्षक बच्चे के माता-पिता को अवगत कराएंगे उक्त कार्यशाला में डॉ आशुतोष श्रीवास्तव द्वारा मेंटल है फर्स्ट ऐड विषय पर बच्चों को जानकारी प्रदान की गई एवं सरल रूप में बच्चों को मानसिक विकारों से निपटने के तरीकों के बारे में बताएं गया।
डेविड अब्राहम द्वारा लाइफ स्किल्स फॉर टीनएजर विषय पर बच्चों को युवा स्वस्था में मन में उठने वाले विचारों में मानसिक स्वास्थ्य के बारे में जागरूक किया गया स्कूल की प्रधानाचार्य आभा आनंद द्वारा कार्यशाला के आयोजन हेतु मुख्य चिकित्सा अधिकारी महोदय का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि जनपद में प्रत्येक विद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किए जाने हेतु इस तरह की कार्यशाला कार्यक्रम की अत्यंत आवश्यकता है।
उन्होंने छात्र-छात्राओं से कहा कि मानसिक स्वास्थ्य के प्रति स्वयं अपने परिजनों को जागरूक करें कार्यक्रम के अंत में जनपद के नोडल अधिकारी द्वारा बताया गया कि कई आवश्यक बनाते हैं उन्होंने कहा एक समान नहीं होता और ना ही हर बच्चे एक समान होता है उनके द्वारा जाने के प्रधानाचार्य से विशेष अनुरोध किया गया कि बच्चों को प्राप्त होने वाले अंकों के अनुसार सेक्शन नहीं बनाना चाहिए इससे बच्चे के अंदर हीन भावना उत्पन्न होने का भय रहता है अंत में उन्होंने कार्यशाला में प्रतिभाग करने होते सभी का आभार व्यक्त किया
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो