scriptWorld Mental Health Day 2021 :किशोर-किशोरियों को विशेषज्ञों ने मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के दिए टिप्स | World Mental Health Day program in lucknow | Patrika News

World Mental Health Day 2021 :किशोर-किशोरियों को विशेषज्ञों ने मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के दिए टिप्स

locationलखनऊPublished: Oct 10, 2021 06:15:59 pm

Submitted by:

Ritesh Singh

World Mental Health Day 2021:किशोर-किशोरियों को विषय विशेषज्ञों ने मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के टिप्स देने के साथ उनके सवालों के जवाब भी दिए ।

World Mental Health Day 2021 :किशोर-किशोरियों को विशेषज्ञों ने मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के दिए टिप्स

World Mental Health Day 2021 :किशोर-किशोरियों को विशेषज्ञों ने मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के दिए टिप्स

लखनऊ, (World Mental Health Day 2021 ) विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस की स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में सेंटर फार एडवोकेसी एंड रिसर्च (सीफार) के सहयोग से स्थानीय एक होटल में ‘मानसिक स्वास्थ्य पर परिचर्चा’ का आयोजन किया गया । परिचर्चा में भाग ले रहे किशोर-किशोरियों को विषय विशेषज्ञों ने मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के टिप्स देने के साथ उनके सवालों के जवाब भी दिए ।
(World Mental Health Day 2021 ) इस मौके पर जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के नोडल अधिकारी व एसीएमओ डा. राजेन्द्र कुमार चौधरी ने बताया- जिले में मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत बलरामपुर जिला अस्पताल में जिला मानसिक प्रकोष्ठ और जिला मानसिक क्लीनिक का संचालन किया जा रहा है । जहां पर मानसिक स्वास्थ्य से संबंधित परामर्श की सुविधा के साथ इलाज की भी व्यवस्था है । इसके अलावा मनकक्ष की भी स्थापना की गई है। जहाँ पर प्रशिक्षित काउंसलर्स लोगों की समस्याओं का समुचित समाधान करते हैं ।
(World Mental Health Day 2021 )दुआ से दवा तक कार्यक्रम के तहत मजारों पर कैम्प लगाकर लोगों की आस्था का पूरा ख्याल रखते हुए मानसिक रूप से अस्वस्थ लोगों को दुआ के साथ दवा (इलाज) के लिए प्रेरित करते हैं । डा. चौधरी ने कहा – मानसिक स्वास्थ्य से संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए किरण हेल्पलाइन – 1800-599-0019 पर कॉल कर सकते हैं । इसके साथ ही मोबाइल न. 9451122854 पर भी कॉल कर मदद प्राप्त कर सकते हैं।
(World Mental Health Day 2021 ) संबल ड्रग डीएडिक्शन एण्ड साइक्रेटिक सेंटर की निदेशक डा. शशि राय ने बताया- पूर्ण रूप से स्वस्थ व्यक्ति वही होता है जो शारीरिक, मानसिक और सामाजिक रूप से स्वस्थ हो और वह अपनी क्षमता के अनुरूप काम कर लेता हो । 10 से 19 वर्ष की आयु में लगभग 50 फीसद बच्चों में मानसिक स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतें जन्म लेती हैं । विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार करीब छह में से एक बच्चा मानसिक रूप से अस्वस्थ है । इसके अलावा 13 से 15 फीसद बच्चे एनजाइटी और 7 से 10 फीसद बच्चे ध्यान न लगने की समस्या से पीड़ित हैं ।
(World Mental Health Day 2021 ) कोविड के दौरान अपनों को खोने, ऑनलाइन क्लासेस, लंबे समय तक घर में रहने, लंबे समय तक मोबाइल देखने के कारण बच्चों में डिप्रेशन और एनजाइटी की समस्या दिखाई दे रही है । भूख न लगना, अधिक भूख का लगना, चिड़चिड़ापन, व्यवहार में बदलाव इसके प्रमुख लक्षण हैं । यदि यह लक्षण दिखे तो मनोचिकित्सक से संपर्क जरूर करें ।
(World Mental Health Day 2021 ) किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के एडिशनल प्रोफेसर डा. आदर्श त्रिपाठी ने बताया – जिस तरह से नियमित दिनचर्या का पालन कर शारीरिक रूप से स्वस्थ रहते हैं उसी तरह से कुछ नियमों का पालन कर मानसिक रूप से स्वस्थ रहा जा सकता है । मानसिक रूप से स्वस्थ होने के मुख्य गुण हैं तनाव का अच्छे से सामना कर पाएं और समाज में अपना योगदान दे पाएं । (World Mental Health Day 2021 ) किशोरावस्था में मानसिक रूप से जो भी समस्याएं आती हैं वह काफी लंबे समय तक जीवन पर असर डालती हैं । हमें मानसिक बीमारियों से बचाव के लिए दिनचर्या को नियमित रखना चाहिए । टाइम टेबल के मुताबिक़ काम करना चाहिए और नियमित योग व व्यायाम करना चाहिए । अपनी समस्याओं को दूसरों के साथ शेयर करें और कोई हॉबी विकसित करें ।
(World Mental Health Day 2021 ) इस अवसर पर जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी योगेश रघुवंशी ने कहा- मानसिक स्वास्थ्य का ध्यान रखने के साथ हमें अब भी कोविड से बचाव के प्रोटोकॉल का पालन करना बहुत जरूरी है क्योंकि अभी कोविड गया नहीं है । इसके साथ ही बदलते मौसम के कारण संचारी रोगों जैसे-डेंगू, मलेरिया का भी खतरा है । इसलिए इनसे बचने के लिए भी सावधानी बरतें । परिचर्चा के दौरान गवर्नमेंट गर्ल्स और ब्वायज कॉलेज के विद्यार्थियों ने विशेषज्ञों से प्रश्न किए जो बहुत ही रोचक थे । (World Mental Health Day 2021 ) कार्यक्रम के अंत में सीफार की नेशनल प्रोजेक्ट लीड रंजना द्विवेदी ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया और खास तौर पर अंकुर युवा चेतना शिविर के प्रतिनिधियों का आभार जताया जिन्होंने बच्चों की परिचर्चा मे सहभागिता में सहयोग किया ।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो