scriptकम्युनिटी रेडियो द्वारा कार्यशाला का आयोजन हुआ जिसमें बच्चों को आया मज़ा देखें तस्वीरें | Patrika News
लखनऊ

कम्युनिटी रेडियो द्वारा कार्यशाला का आयोजन हुआ जिसमें बच्चों को आया मज़ा देखें तस्वीरें

4 Photos
6 years ago
1/4

सिटी मोन्टेसरी स्कूल के कम्यूनिटी रेडियो (90.4 मेगाहर्टज) द्वारा विश्व जल दिवस के उपलक्ष्य में विशेष फोन इन कार्यक्रम का सजीव प्रसारण एवं कार्यशाला का आयोजन किया गया।

2/4

इस कार्यक्रम में विषेशज्ञों के तौर पर डा. आर. ए. यादव, सलाहकार, उ.प्र. जलनिगम, चन्द्र भूशण तिवारी, पर्यावरण कार्यकर्ता, इंजीनियर अरूण सिंह और नन्द किशोर वर्मा, जल संरक्षणकर्ता ने प्रतिभाग किया एवं जल संरक्षण और उसके महत्व के बारे में श्रोताओं के सवालों के जवाब दिये।

3/4

बच्चों को आया मज़ा

4/4

इस आयोजन में सी.एम.एस. छात्र-छात्राओं समेत कम्युनिटी से पधारे आयेे सदस्यो ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया।

loksabha entry point
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.