scriptरिटायर्ड शिक्षकों के लिये छप्परफाड़ खुशखबरी, अब पेंशन से अलग हर महीने मिलेगा 35 हजार रुपये, योगी सरकार ने खोला पिटारा | yogi adityanath announcement 35 thousand salary of Retired teacher | Patrika News

रिटायर्ड शिक्षकों के लिये छप्परफाड़ खुशखबरी, अब पेंशन से अलग हर महीने मिलेगा 35 हजार रुपये, योगी सरकार ने खोला पिटारा

locationलखनऊPublished: Sep 23, 2019 11:46:56 am

प्रदेश सरकार (UP Government) ने यूपी के सेवानिवृत शिक्षकों (Retired teachers) को बड़ा तोहफा दिया है।

रिटायर्ड शिक्षकों के लिये छप्परफाड़ खुशखबरी, अब पेंशन से अलग हर महीने मिलेगा 35 हजार रुपये, योगी सरकार ने खोला पिटारा

रिटायर्ड शिक्षकों के लिये छप्परफाड़ खुशखबरी, अब पेंशन से अलग हर महीने मिलेगा 35 हजार रुपये, योगी सरकार ने खोला पिटारा

लखनऊ. प्रदेश सरकार (UP Government) ने यूपी के सेवानिवृत शिक्षकों (Retired teachers) को बड़ा तोहफा दिया है। सहायता प्राप्त डिग्री कॉलेजों में शिक्षकों की कमी को देखते हुए सेवानिवृत शिक्षकों को मानदेय पर नियुक्त किया जा रहा है। इन शिक्षकों को प्रति माह 25 से 35 हजार रुपये तक मानदेय पर रखा जा रहा है। उच्च शिक्षा निदेशालय (Directorate of higher education) ने क्षेत्रीय उच्च शिक्षाधिकारियों (Regional Higher Education Officers) के माध्यम से सेवानिवृत शिक्षकों (Retired teachers) को नियुक्त करने की प्रक्रिया प्रारंभ की थी।

चयन की औपचारिकताएं पूरी होने के बाद उच्च शिक्षा निदेशालय ने गोरखपुर, कानपुर और वाराणसी मंडल के अंतर्गत आने वाले सहायता प्राप्त डिग्री कॉलेजों में पढ़ाने के लिए आवेदन करने वाले सेवानिवृत शिक्षकों की नियुक्ति की स्वीकृति देते हुए आदेश जारी कर दिया है। आदेश निदेशालय की वेबसाइट पर अपलोड किया गया है।

संयुक्त निदेशक की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि असिस्टेंट प्रोफेसर पद से सेवानिवृत होने वाले शिक्षक को प्रतिमाह अधिकतम 25 हजार या 500 रुपये प्रति लेक्चर की दर से मानदेय दिया जाएगा तो एसोसिएट प्रोफेसर पद से सेवानिवृत शिक्षक को 30 हजार प्रतिमाह या 600 रुपये प्रति व्याख्यान और प्रोफेसर पद से सेवानिवृत शिक्षक को 35 हजार रुपये प्रतिमाह या 700 रुपये प्रति व्याख्यान की दर से भुगतान किया जाएगा। इन शिक्षकों को 30 जून 2020 या जिस रिक्त पद के सापेक्ष इन्हें नियुक्त किया जा रहा है, उस पर स्थायी चयन होने तक के लिए नियुक्त किया जा रहा है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो