script

नवरात्र में मंदिर जाना हो सकता है मुश्किल, कोरोना के चलते योगी सरकार ने लिया बड़ा फैसला

locationलखनऊPublished: Mar 20, 2020 11:29:14 am

Submitted by:

Karishma Lalwani

कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने श्रद्धालुओं को नवरात्र पर धार्मिक स्थलों से दूरी बनाने को कहा है

योगी की अपील घर पर ही करें नवरात्रि के अनुषठान

योगी की अपील घर पर ही करें नवरात्रि के अनुषठान

लखनऊ. कोरोना वायरस (COVID-19) की रोकथाम के लिए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने श्रद्धालुओं को नवरात्र पर धार्मिक स्थलों से दूरी बनाने को कहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोगों से अपील की है कि नवरात्र के अनुष्ठान घर पर ही किए जाएं। भीड़भाड़ के स्थानों पर जाने से परहेज करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना फ्लू को नियंत्रित करने के लिए राज्य सरकार ने लगभग डेढ़ महीने पहले ही उपाय शुरू कर दिए थे। इसी का परिणाम है कि प्रदेश में स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। इस बीमारी से निपटने के लिए केंद्र सरकार व राज्य सरकार ने सभी जरूरी कदम उठाए हैं।
धर्म गुरुओं से जागरूकता की अपील

मुख्यमंत्री ने धर्म गुरुओं से अपील की है कि वे आगे आएं और कोरोना से रोकथाम के लिए समाज में जागरुकता फैलाएं। जनता के सहयोग से ही काबू पाया जा सकता है। इसलिए जरूरी है कि भीड़ वाली जगहों पर जाने से लोग परहेज करें। उन्होंने कहा कि चैत्र नवरात्रि पहले, दूसरे, अष्टमी व नवमी पर लोग विशेष रूप से मंदिरों में दर्शन-पूजन के लिए जाते हैं। इस दौरान अनेक स्थानों पर मेले भी आयोजित होते हैं। उन्होंने आमजन से अनुरोध किया है कि कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए लोग अपने घर में ही रहकर धार्मिक अनुष्ठान करें। इससे इस संक्रामक बीमारी के प्रसार को रोकने में मदद मिलेगी।
धार्मिक स्थल पर न हों इकट्ठा

मुख्यमंत्री ने सभी मंडलायुक्तों, जिलाधिकारियों, पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वह अपने-अपने जिले में धर्म गुरुओं से संपर्क और संवाद स्थापित करें। लोगों से अपील की जाए कि वे ऐसे समय में धार्मिक स्थल पर भीड़ न इकट्ठा करें। उन्होंने एसडीआरएफ को निर्देशित किया है कि वह शहरों में इस बीमारी की रोकथाम में जनता को सहयोग दें। प्रत्येक नगर निगम में नियमित रूप से फॉगिंग कराई जाए। घनी आबादी वाले क्षेत्रों में वाहनों में माइक लगाकर कोरोना वायरस से बचाव का प्रचार-प्रसार करते हुए लोगों को जागरूक किया जाए।
बंद हुए कई मंदिर

कोरोना के चलते यूपी व अन्य कई राज्यों में मंदिर के कपाट बंद कर दिए गए हैं। लोग बाहर से ही सिर झुकाकर दर्शन कर वापस लौट जाते हैं। वाराणसी के सारनाथ स्थित बौद्ध मंदिर पर ताला लगा दिया गया है। वैष्णो देवी की यात्रा स्थगित हो गई है।
श्रीकृष्ण की जन्मस्थली मथुरा में मंदिर के बाहर बैनर लगाकर कोरोना से सतर्कता बरतने का संदेश दिया जा रहा है। वहीं वृंदावन के इस्कॉन मंदिर ने दो महीने के लिए विदेशी पर्यटकों की एंट्री बंद कर दी है। इससे पहले होली पर श्रीकृष्ण जन्मस्थान सेवा संस्थान की ओर से जुकाम, खांसी और बुखार से पीड़ित श्रद्धालुओं से लट्ठमार होली के आयोजन में न आने की अपील की गई थी।
मध्य प्रदेश के दतिया स्थित धार्मिक स्थल पीतांबरा पीठ के पट भक्तों के लिए 18 मार्च से पांच अप्रैल तक बंद कर दिए जाएंगे। इस बीच चैत्र नवरात्र में श्रद्धालु मां के दर्शन नहीं कर सकेंगे। मंदिर की ट्रस्टी अनुराधा ने बताया कि चैत्र नवरात्र पर श्रद्धालुओं की भीड़ रहती है। लेकिन कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए इस बार श्रद्धालुओं के लिए पट बंद रहेंगे।

ट्रेंडिंग वीडियो