scriptबालू व मौंरग के अवैध परिवहन को रोकने के लिए टोल प्लाजा पर लगेंगे RFID, योगी कैबिनेट में इन प्रस्तावों पर मुहर संभव | Yogi Adityanath Cabinet decisions | Patrika News

बालू व मौंरग के अवैध परिवहन को रोकने के लिए टोल प्लाजा पर लगेंगे RFID, योगी कैबिनेट में इन प्रस्तावों पर मुहर संभव

locationलखनऊPublished: Nov 19, 2019 12:37:47 pm

Submitted by:

Hariom Dwivedi

उत्तर प्रदेश के सभी टोल प्लाजा पर रेडियो फ्रिक्वेंसी आइडेंटीफिकेशन आधारित सिस्टम लगाया जाएगा, ताकि बालू व मौंरग आदि उप खनिजों का अवैध परिवहन रोका जा सके

Yogi government

योगी सरकार

लखनऊ. योगी आदित्यनाथ कैबिनेट में आज उत्तर प्रदेश औद्योगिक निवेश एवं रोजगार प्रोत्साहन नीति-2017 के तहत बड़ी औद्योगिक परियोजनाओं को विशेष सुविधाएं और रियायतें देने सहित कई प्रस्तावों पर योगी आदित्यनाथ सरकार की मुहर लग सकती है। इसके अलावा सरकारी मेडिकल कालेजों में संविदा पर रखे जाने वाले रिटायर डाक्टरों के मानदेय में वृद्धि का फैसला किया जाएगा। उनका मानदेय 50 हजार तक किया जा सकता है।
इन प्रस्तावों पर मुहर
– उत्तर प्रदेश के सभी टोल प्लाजा पर रेडियो फ्रिक्वेंसी आइडेंटीफिकेशन आधारित सिस्टम लगाया जाएगा, ताकि बालू व मौंरग आदि उप खनिजों का अवैध परिवहन रोका जा सके। कैबिनेट में इस प्रस्ताव पर भी मुहर लग सकती है।
– कैबिनेट बैठक में विशिष्ट व्यक्तियों (मंत्री, उच्चाधिकारी, बाहर से आने-जाने वाले वीआइपी व वीवीआइपी) के लिए 16 नई लक्जरी कारों की खरीद के प्रस्ताव को मंजूरी दी जाएगी। पुराने वाहनों की नीलामी को मंजूरी भी मिल सकती है।
– आरोग्य निधि के तहत मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा कोष की व्यवस्था में कुछ बदलाव किए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी जा सकती है।

योगी कैबिनेट में बालू व मौंरग के अवैध परिवहन को रोकने समेत आधा दर्जन प्रस्तावों पर लगेगी मुहर
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो