script

योगी कैबिनेट में फेरबदल को लेकर आई बड़ी खबर, दिल्ली में अमित शाह ने हुआ मंथन, लिस्ट में इनके नाम फाइनल

locationलखनऊPublished: Aug 17, 2019 10:45:12 am

– योगी आदित्यनाथ कैबिनेट (Yogi Adityanath Cabinet) में जल्द होगा फेरूदल
– दिल्ली में सीएम योगी (CM Yogi Adityanath), स्वतंत्रदेव सिंह (Swatantra Dev Singh), सुनील बंसल (Sunil Bansal)
– अमित शाह (Amit Shah) से मंथन में हुई यूपी कैबिनेट (UP Cabinet) में फेरबदल पर चर्चा

Yogi Adityanath Cabinet Swatantra dev singh sunil bansal amit shah mee

योगी कैबिनेट में फेरबदल को लेकर आई बड़ी खबर, दिल्ली में अमित शाह ने हुआ मंथन, लिस्ट में इनके नाम फाइनल

लखनऊ. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह (Swatantra Dev Singh) शुक्रवार की शाम अचानक दिल्ली पहुंचे तो प्रदेश में एक बार फिर मंत्रिपरिषद विस्तार (Yogi Adityanath Cabinet Expansion) की चर्चाएं तेज हो गई हैं। पार्टी के प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल (Sunil Bansal) पहले से ही दिल्ली में हैं। बंसल को लौटना था, लेकिन पार्टी सूत्रों की मानें तो बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व ने उन्हें रोक लिया और मंत्रिपरिषद विस्तार का खाका खींचा गया। योगी आदित्यनाथ और स्वतंत्रदेव सिंह ने भी पार्टी अध्यक्ष अमित शाह के साथ मंत्रिपरिषद विस्तार को लेकर विस्तार से चर्चा की।
आज होंगी बीजेपी की तीन बैठकें

वहीं दूसरी तरफ आज भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janta Party) के प्रदेश कार्यालय पर संगठन चुनाव और विधानसभा उपचुनाव (UP Vidhansabha Upchunav) को लेकर आज तीन महत्वपूर्ण बैठकें होनी हैं। इन बैठकों में उपचुनाव के लिए बनाए गए प्रभारी बनाए गए मंत्रियों को पूरी रिपोर्ट के साथ बुलाया गया है। आपको बता दें कि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष (BJP State President) बनने के बाद स्वतंत्र देव सिंह (Swatantra Dev Singh) आज पहली बार पदाधिकारियों की बैठक लेंगे। वहीं दूसरी तरफ सीएम योगी (CM Yogi) भी दिल्ली से लखनऊ पहुंच गए हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि वह भी आज की बेठकों में शिरकत कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें

किरायेदारों के लिये खुशखबरी, इतने सालों बाद मकान पर होगा उनका कब्जा, सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया बहुत बड़ा फैसला


मंत्रिमंडल में फेरबदल की ये है वजह

दरअसल उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में 60 सदस्यीय मंत्रिपरिषद हो सकता है। जबकि योगी आदित्यनाथ सरकार (Yogi Adityanath Government) ने मार्च 2017 में जब शपथ ली थी तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सहित 47 सदस्यीय मंत्रिपरिषद ने शपथ ली थी। वहीं इसमें तीन मंत्रियों सत्यदेव पचौरी (Satyadev Pachauri), डॉ. एस.पी. सिंह बघेल (Dr SP Singh Baghel) और डॉ. रीता बहुगुणा जोशी (Dr Rita Bahuguna Joshi) ने सांसद चुने जाने के चलते योगी मंत्रिमंडल (Yogi Mantrimandal) से इस्तीफा दिया। इसके अलावा सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (Suheldev Bhartiya Samaj Party) (सुभासपा) के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) को मंत्रिमंडल से बर्खास्त किया जा चुका है।
यह भी पढ़ें

मुस्लिमों की नमाज और हिंदुओं की हनुमान चालीसा को लेकर बड़ा फैसला, डीजीपी ओपी सिंह ने कहा- हम नहीं करने देंगे ऐसा कुछ…


स्वतंत्र देव सिंह के सामने बड़ी चुनौती

वहीं योगी मंत्रिमंडल (Yogi Cabinet) में शामिल स्वतंत्र देव सिंह (Swatantra Dev Singh) को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष (BJP State President) की जिम्मेदारी मिल चुकी है। सिंह भी जल्द ही मंत्रिमंडल छोड़ देंगे। ऐसी स्थिति में मंत्रिपरिषद सिर्फ 42 सदस्यीय ही रह जाएगा। वहीं दूसरी तरफ अभी तक योगी मंत्रिपरिषद (Yogi Mantrimandal) में एक बार भी फेरबदल नहीं हुआ है। साथ ही चार मंत्रियों के हटने से मंत्रिपरिषद (Yogi Mantriparishad) में क्षेत्रीय और जातीय असंतुलन भी आ गया है। जिसे ठीक करना स्वतंत्र देव सिंह (Swatantra Dev Singh) के लिये बड़ी चुनौती साबित होगी।

यूपी कैबिनेट में आ सकते हैं नए चेहरे

संघ (RSS) और भाजपा नेतृत्व (BJP) और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) मंत्रिपरिषद में कुछ नए चेहरों को शामिल करने के साथ कुछ मंत्रियों को तरक्की देना चाहते हैं। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) और भाजपा नेताओं के बीच इसको लेकर में कई दौर की बातचीत भी हो चुकी है। राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (BJP President and Central Home Minister Amit Shah), कार्यकारी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा (JP Nadda) सहित अन्य लोगों ने भी इस सिलसिले में मंथन किया है। जिसके मुताबिक कुछ मंत्रियों के विभाग बदले जा सकते हैं और कुछ को और महत्वपूर्ण विभाग दिये जा सकते हैं। साथ ही एक या दो राज्य मंत्रियों का कद बढ़ाकर उन्हें कैबिनेट मंत्री (Cabinet Minister) बनाया जा सकत है।

ट्रेंडिंग वीडियो