scriptपुलिस महकमे में बड़ा उलटफेर, 14 IPS अधिकारियों का तबादला, बदले इन जिलों के एसपी, देखें लिस्ट | Yogi Adityanath Government 14 IPS Officers transfer list latest news | Patrika News

पुलिस महकमे में बड़ा उलटफेर, 14 IPS अधिकारियों का तबादला, बदले इन जिलों के एसपी, देखें लिस्ट

locationलखनऊPublished: Jun 16, 2020 10:33:25 am

योगी आदित्यनाथ सरकार (Yogi Adittyanath Government) ने सोमवार देर रात 9 जिलों के पुलिस अधीक्षकों समेत 14 आईपीएस अधिकारियों (IPS Officer Transfer) का तबादला किया।

पुलिस महकमे में बड़ा उलटफेर, 14 IPS अधिकारियों का तबादला, इन जिलों के एसपी बदले, देखें लिस्ट

पुलिस महकमे में बड़ा उलटफेर, 14 IPS अधिकारियों का तबादला, इन जिलों के एसपी बदले, देखें लिस्ट

लखनऊ. योगी आदित्यनाथ सरकार (Yogi Adittyanath Government) ने सोमवार देर रात 9 जिलों के पुलिस अधीक्षकों समेत 14 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया। इसमें कानपुर, सीतापुर, सहारनपुर, प्रयागराज, बागपत, शाहजहांपुर, हाथरस, उन्नाव, पीलीभीत के पुलिस अधीक्षक बदले गए हैं। इनमें डीआईजी पद पर प्पमोशन पा चुके कानपुर नगर और सीतापुर के पुलिस अधीक्षक भी शामिल हैं। वहीं प्रयागराज में तैनात एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज को अभी प्रतीक्षा सूची में रखा गया है। कानपुर के एसएसपी अनंत देव का पदोन्नति के बाद डीआइजी एसटीएफ के पद पर तैनाती दी गई है। लंबे समय के बाद एसटीएफ में डीआइजी की तैनाती की गई है। ऐसे ही एसपी सीतापुर रहे एलआर कुमार को डीआइजी के पद पर पदोन्नति के बाद सतर्कता अधिष्ठान भेजा गया है। इससे पहले शासन ने रविवार रात सात आइपीएस अधिकारियों का तबादला किया था।

इनका हुआ तबादला

जिन आईपीएस अफसरों का तबादला किया गया है उनमें अनंत देव को डीआईजी/एसएसपी कानपुर नगर से डीआइजी एसटीएफ लखनऊ, दिनेश कुमार पी को एसएसपी सहारनपुर से एसएसपी कानपुर नगर, एस चनप्पा को एसपी शाहजांहपुर से एसएसपी सहारनपुर, एस आनन्द को एसपी अपराध, डीजीपी मुख्यालय लखनऊ से एसपी शाहजहांपुर, आरपी सिंह को एसपी एसटीएफ लखनऊ से एसपी सीतापुर, एलआर कुमार को डीआईजी/एसपी सीतापुर से डीआईजी सतर्कता अधिष्ठान, लखनऊ, विक्रांत वीर को एसपी उन्नाव से एसपी हाथरस, गौरव बंसवाल को एसपी हाथरस से एसपी अपराध, डीजीपी मुख्यालय लखनऊ, सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज को एसएसपी प्रयागराज से प्रतीक्षारत सूची में, अभिषेक दीक्षित को एसएसपी पीलीभीत से एसएसपी प्रयागराज, – रोहन पी कनय को एसपी साइबर क्राइम, लखनऊ से एसपी उन्नाव, जय प्रकाश को एसपी सीबीसीआइडी, लखनऊ से एसपी पालीभीत, अजय कुमार सिंह को एसपी, डीजीपी मुख्यालय लखनऊ से एसपी बागपत, प्रताप गोपेंद्र यादव को एसपी बागपत से एसपी डीजीपी मुख्यालय लखनऊ भेजा गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो