योगी सरकार ने किया बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, दो दर्जन से ज्यादा IAS अफसरों का किया तबादला, देखें लिस्ट
- सात जिलों में नए जिलाधिकारियों की तैनाती
- दो दर्जन से ज्यादा आईएएस अधिकारियों के तबादले
- मेधा रूपम को अपर आयुक्त मेरठ मंडल, अंकिता सिंह बाराबंकी की सीडीओ बनीं

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
लखनऊ. योगी सरकार ने एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। शासन ने दो दर्जन से ज्यादा आईएएस अधिकारियों के तबादले किये हैं। इनमें सात जिलों में नए जिलाधिकारी तैनात किए गए हैं।
सात जिलों के बदले डीएम
सात जिलों में नए जिलाधिकारियों की तैनाती करने के साथ कई आईएएस अधिकारियों के तबादले हुए। इनमें विशेष सचिव सिंचाई एवं जल संसाधन प्रियंका निरंजन को जालौन, उपाध्यक्ष गोरखपुर विकास प्राधिकरण अनुज सिंह को हापुड़, विशेष सचिव माध्यमिक शिक्षा आर्यका अखौरी को भदोही, मुख्य कार्यपालक अधिकारी गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण संजीव रंजन को संभल, परियोजना प्रशासक ग्रेटर शारदा सहायक समादेश क्षेत्र विकास प्राधिकरण सैमुअल पॉल एन. को अंबेडकरनगर, डीएम हापुड़ अदिति सिंह को बलिया और नई दिल्ली में तैनात अपर स्थानिक आयुक्त विभा चहल को एटा का नया जिलाधिकारी बनाया गया है।
इनको भी मिली नई जिम्मेदारी
आईएएस अधिकारी ईशा दुहान को वाराणसी विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष बनाया गया है। गौरव सिंह सोगरवाल को महाराजगंज का मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ), पवन अग्रवाल को सीडीओ हरदोई, राकेश कुमार मिश्रा-द्वितीय को विशेष सचिव सिंचाई और हरि प्रताप साही को विशेष सचिव सिंचाई के पद पर तैनात किया गया है। मेधा रूपम को अपर आयुक्त मेरठ मंडल, अंकिता सिंह को सीडीओ बाराबंकी, नेहा प्रकाश को विशेष सचिव माध्यमिक शिक्षा और मन्नान अख्तर को विशेष सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य बनाया गया है।
यह भी पढ़ें: UPSSSC की प्रारंभिक अर्हता परीक्षा को लेकर बड़ी खबर, अप्रैल-मई में होंगे एग्जाम, जाने पूरी डीटेल
अब पाइए अपने शहर ( Lucknow News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज