scriptयूपी रोडवेज के संविदा ड्राइवरों और कंडक्टरों को योगी सरकार का बड़ा तोहफा, 22 साल बाद होंगे नियमित | Yogi Adityanath permanent contract driver and conductor in UP | Patrika News

यूपी रोडवेज के संविदा ड्राइवरों और कंडक्टरों को योगी सरकार का बड़ा तोहफा, 22 साल बाद होंगे नियमित

locationलखनऊPublished: Nov 24, 2020 09:00:45 am

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार यूपी रोडवेज 1468 संविदा चालकों और परिचालकों को तोहफा देने जा रही है।

यूपी रोडवेज के संविदा ड्राइवरों और कंडक्टरों को योगी सरकार का बड़ा तोहफा, 22 साल बाद होंगे नियमित

यूपी रोडवेज के संविदा ड्राइवरों और कंडक्टरों को योगी सरकार का बड़ा तोहफा, 22 साल बाद होंगे नियमित

पत्रिका न्यूज नेटवर्क

लखनऊ. उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार यूपी रोडवेज 1468 संविदा चालकों और परिचालकों को तोहफा देने जा रही है। करीब 22 साल से रोडवेज में सेवाएं दे रहे संविदा चालकों और परिचालकों को योगी सरकार नियमित करने का जा रही है। नियमित होने वाले कर्मचारियों में 1200 संविदा ड्राइवर हैं जबकि 268 संविदा कंडक्टर शामिल हैं।
22 सालों से संविदा पर काम

रोडवेज के 1468 कर्मचारी, जिन्हें सरकार नियमित करने जा रही है, ये अपनी सेवाएं यूपी रोडवेज को 22 सालों से दे रहे हैं। नियमितीकरण का लाभ उन्हीं कर्मचारियों को मिल रहा है, जो दिसंबर 200 तक नियुक्त हुए थे। ये सभी कर्मचारी लखनऊ के चारबाग-कैसरबाग और अवध डिपो में काम कर रहे थे। नियमित होने वाले कर्मचारियों में कई महिला कंडक्टर भी शामिल हैं। परिवहन निगम में एजेंसी के माध्यम से संविदा पर चालक रखने की व्यवस्था 1997 से शुरू हुई थी। अब परिवहन निगम (UP Parivahan Nigam) यह नियुक्तियां खुद करता है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो