scriptyogi cabinet 2.0 brahmin ministers imported frome other parties | बीजेपी में इंपोर्टेड नेताओं की पूछ बढ़ी, 16 कैबिनेट मंत्रियों में से आठ मंत्री बाहरी, 8 ब्राह्मण मंत्रियों में 4 दूसरी पार्टी से इंपोर्ट | Patrika News

बीजेपी में इंपोर्टेड नेताओं की पूछ बढ़ी, 16 कैबिनेट मंत्रियों में से आठ मंत्री बाहरी, 8 ब्राह्मण मंत्रियों में 4 दूसरी पार्टी से इंपोर्ट

locationलखनऊPublished: Mar 29, 2022 05:49:41 pm

Submitted by:

Vivek Srivastava

नयी कैबिनेट में जो चार ब्राह्मण चेहरे बाहरी हैं वो हैं, ब्रजेश पाठक, जितिन प्रसाद, रजनी तिवारी और प्रतिभा शुक्ला। इनमें जहाँ ब्रजेश पाठक, रजनी तिवारी और प्रतिभा शुक्ला बीएसपी से आये हैं तो वहीं जितिन प्रसाद कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुए हैं।

बीजेपी में इंपोर्टेड नेताओं की पूछ बढ़ी, 16 कैबिनेट मंत्रियों में से आठ मंत्री बाहरी
बीजेपी में इंपोर्टेड नेताओं की पूछ बढ़ी, 16 कैबिनेट मंत्रियों में से आठ मंत्री बाहरी
यूपी में बीजेपी की सरकार बन गयी। मंत्रियों ने शपथ भी ले ली और सोमवार को नये बने मंत्रियों में विभागों का बँटवारा भी हो गया। लेकिन इस बार यानि 2022 की योगी कैबिनेट और 2017 की योगी कैबिनेट में कुछ अंतर है। यह अंतर ऐसा है जो भीतर और बाहर दोनों तरफ से दिख रहा। 2017 के योगी मंत्रिमण्डल की बात करें तो कैबिनेट में 22 मंत्रियों में से सिर्फ पांच ऐसे थे, जो बीजेपी कोर कैडर या विचारधारा के नहीं थे बल्कि दल बदल कर बीजेपी में शामिल हुए थे। लेकिन इस बार स्थितियाँ काफी अलग हैं। इस बार 16 कैबिनेट मंत्रियों में से आधे यानि आठ मंत्री बीजेपी विचारधारा के नहीं हैं बल्कि बाहरी है। यानि कुल मिलाकर इस बार की योगी कैबिनेट में बीजेपी संगठन की वो हनक नहीं दिखी जो पिछले चुनाव के बाद बने मंत्रिमण्डल में दिखी थी।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.