10 करोड़ 41 लाख 32 हजार लाभार्थियों को पहली डोज योगी आदित्यनाथ की सरकार टीकाकरण को लेकर काफी गंभीर नजर आ रही है। अब तक उत्तर प्रदेश में 10 करोड़ 41 लाख 32 हजार लाभार्थियों को कोविड वैक्सीन की पहली डोज लगाई जा चुकी है। यह संख्या उत्तर प्रदेश की कुल आबादी का 70% है। 100% टीकाकरण को लेकर टीम 9 की बैठक में योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को प्रधान के सहयोग से घर-घर जाकर सर्वेक्षण करने व टीकाकरण करने के निर्देश जारी किए हैं।
गावों में प्रधान लगवाएं कैंप योगी आदित्यनाथ के निर्देशों के बाद अब जिन गांव में टीकाकरण नहीं हुआ है वहां के प्रधान अधिकारियों से टीकाकरण के लिए आग्रह कर सकते हैं। योगी के निर्देशों के बाद प्रधान के कहने पर ग्रामीण क्षेत्रों में अधिकारी कैंप लगाकर टीकाकरण करेंगे। टीकाकरण में अगर लापरवाही बर्ती जाएगी तो भी प्रधान इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से कर सकते हैं।
जीका वायर को लेकर स्थित हो रही ठीक जीका वायरस को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बयान दिया है कि प्रदेश में जीका वायरस पॉजिटिव दर में लगातार कमी आ रही है। जीका वायरस के प्रत्येक मरीज की स्वास्थ विभाग की ओर से निगरानी की जा रही है। हमारा प्रयास है कि हम जल्द से जल्द जीका वायरस पर पूरी तरह से लगाम लगा लें।