scriptयोगी ने ग्राम प्रधानों को दी बड़ी जिम्मेदारी, प्रधानों की मदद से अधिकारी करेंगे काम | yogi direction to officer complete vaccination with help of gram pradh | Patrika News

योगी ने ग्राम प्रधानों को दी बड़ी जिम्मेदारी, प्रधानों की मदद से अधिकारी करेंगे काम

locationलखनऊPublished: Nov 22, 2021 10:33:57 am

Submitted by:

Prashant Mishra

योगी आदित्यनाथ की सरकार टीकाकरण को लेकर काफी गंभीर नजर आ रही है। अब तक उत्तर प्रदेश में 10 करोड़ 41 लाख 32 हजार लाभार्थियों को कोविड वैक्सीन की पहली डोज लगाई जा चुकी है। यह संख्या उत्तर प्रदेश की कुल आबादी का 70% है। 100% टीकाकरण को लेकर टीम 9 की बैठक में योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को प्रधान के सहयोग से घर-घर जाकर सर्वेक्षण करने व टीकाकरण करने के निर्देश जारी किए हैं।

neta.jpg
लखनऊ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश में गांव की सरकार ग्राम प्रधानों को बड़ी जिम्मेदारी दी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोविड टीकाकरण को लेकर अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं कि टीकाकरण को प्रभावी बनाने के लिए ग्राम प्रधानों की मदद ली जाए। अब अधिकारी ग्राम प्रधानों के सहयोग से ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण को प्रभावी बनाएंगे।
10 करोड़ 41 लाख 32 हजार लाभार्थियों को पहली डोज

योगी आदित्यनाथ की सरकार टीकाकरण को लेकर काफी गंभीर नजर आ रही है। अब तक उत्तर प्रदेश में 10 करोड़ 41 लाख 32 हजार लाभार्थियों को कोविड वैक्सीन की पहली डोज लगाई जा चुकी है। यह संख्या उत्तर प्रदेश की कुल आबादी का 70% है। 100% टीकाकरण को लेकर टीम 9 की बैठक में योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को प्रधान के सहयोग से घर-घर जाकर सर्वेक्षण करने व टीकाकरण करने के निर्देश जारी किए हैं।
गावों में प्रधान लगवाएं कैंप

योगी आदित्यनाथ के निर्देशों के बाद अब जिन गांव में टीकाकरण नहीं हुआ है वहां के प्रधान अधिकारियों से टीकाकरण के लिए आग्रह कर सकते हैं। योगी के निर्देशों के बाद प्रधान के कहने पर ग्रामीण क्षेत्रों में अधिकारी कैंप लगाकर टीकाकरण करेंगे। टीकाकरण में अगर लापरवाही बर्ती जाएगी तो भी प्रधान इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से कर सकते हैं।
जीका वायर को लेकर स्थित हो रही ठीक

जीका वायरस को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बयान दिया है कि प्रदेश में जीका वायरस पॉजिटिव दर में लगातार कमी आ रही है। जीका वायरस के प्रत्येक मरीज की स्वास्थ विभाग की ओर से निगरानी की जा रही है। हमारा प्रयास है कि हम जल्द से जल्द जीका वायरस पर पूरी तरह से लगाम लगा लें।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो