scriptyogi government decision to these 35 goods items ghee milk and bread | UP News: अब राशन की दुकानों पर मिलेंगी ये 35 चीजें, यूपी सरकार का आदेश जारी | Patrika News

UP News: अब राशन की दुकानों पर मिलेंगी ये 35 चीजें, यूपी सरकार का आदेश जारी

locationलखनऊPublished: May 27, 2023 08:33:43 am

Submitted by:

Priyanka Dagar

UP News: यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार ने शुक्रवार को बड़ी घोषणा की है। अब प्रदश के सरकारी राशन की दुकानों पर दूध पाउडर, साबुन, मिठाई और बेबी केयर उत्पाद समेत 35 दूसरे सामान मिलेंगे।

msg891835523-20562.jpg
UP News: उत्तर प्रदेश में अब राशन की दुकानों पर रोजमर्रा की चीजें भी मिलेंगी। इसको लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आदेश जारी किए हैं, जिसके बाद बीते बुधवार को सरकार की ओर से इसका नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है। इस आदेश के बाद यूपी की उचित दर की दुकानों पर अब दूध, ब्रेड, मसाले, ब्यूटी प्रोडक्ट, छाते और टॉर्च जैसी 35 जनउपयोगी वस्तुएं मिलेंगी।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.