अपने दूसरे कार्यकाल के 100 दिन पूरे होने पर योगी सरकार ने ऐलान किया था हर परिवार के एक सदस्य को रोजगार और स्वरोजगार से जोड़ने के लिए योजना चलाई जाएगी। अब इसी वादे को पूरा करने की तैयारी शुरू हो गई है। मुख्य सचिव के निर्देश के मुताबिक, सभी विभागों को सरकारी नौकरियों के अलावा स्वरोजगार, कौशल प्रशिक्षण और अप्रेंटिस के जरिये रोजगार की नवीनतम स्थिति से अवगत कराना होगा।
यह भी पढ़ें
पिता की मौत के बाद राजनीतिक विरासत संभाल रहीं कीर्ति कोल, पहले भी लड़ चुकी हैं सपा के टिकट पर चुनाव
सेवायोजन पोर्टल पर उपलब्ध करानी होगी जानकारी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर विभागों को रोजगार की जानकारी सोवायोजन पोर्टल पर उपलब्ध करानी होगी। हर महीने की पांच तारीख को सभी विभाग हर श्रेणी के रोजगार में वर्तमान महीनों में की गई भर्ती, वर्तमान वित्तीय वर्ष में की गई कुल भर्ती का ब्योरा देंगे। मानव दिवस की भी जानकारी जुटानी होगी। यह भी पढ़ें