लखनऊ

लेखपालों को मिला दिवाली का बम्पर तोहफा, योगी सरकार हर महीने देगी इतने रुपये, लैपटॉप के बाद मिला ये गिफ्ट

लेखपालों को मिला दिवाली का बम्पर तोहफा

लखनऊOct 05, 2019 / 08:50 am

आकांक्षा सिंह

लेखपालों को मिला दिवाली का बम्पर तोहफा, योगी सरकार हर महीने देगी इतने रुपये, लैपटॉप के बाद मिला ये गिफ्ट

लखनऊ. राजस्व परिषद में लेखपालों को लैपटॉप देने के 4 माह बाद डाटा कार्ड खरीद कर उपलब्ध कराने वा डाटा चार्ज पर खर्च होने वाली राशि की प्रतिपूर्ति करने का आदेश जारी कर दिया है। आदेश के अनुसार लेखपालों को डाटा चार्ज के लिए हर महीने ₹251 मिलेंगे। सरकार ने ई डिस्ट्रिक्ट योजना के तहत लेखपालों को जून में लैपटॉप उपलब्ध कराया था लेकिन इंटरनेट यूज़ के लिए डाटा चार्ज पर आने वाले खर्च की व्यवस्था नहीं की थी।

लेखपालों को 1600 प्रति डाटा कार्ड व डाटा चार्ज के लिए ₹251 प्रतिमाह उपलब्ध कराने का फैसला हुआ था लेकिन आदेश नहीं जारी किया गया था। मांग को लेकर लेखपालों ने क्रमिक आंदोलन शुरू किया तो परिषद ने डाटा कार्ड खरीदने की प्रतिपूर्ति संबंधी आदेश जारी कर दिया। आयुक्त एवं सचिव राजस्व परिषद रजनीश गुप्ता ने डाटा कार्ड खरीद खरीदने की जिम्मेदारी जिलाधिकारी को दी है। उन्होंने सभी डीएम को जल्द से जल्द डाटा कार्ड खरीद कर लेखपालों को उपलब्ध कराने को कहा है। लेखपाल किसी भी कंपनी का सिम प्रयोग कर सकेंगे। इसी तरह हर लेखपाल को ₹251 प्रतिमाह डाटा चार्ज के रूप में प्रतिपूर्ति किए जाने का आदेश दिया गया है। लेखपालों को इंटरनेट संचालन का डाटा के वास्तविक खर्च का प्रमाण पत्र देना होगा। परिषद ने डाटा कार्ड खरीदने तथा जुलाई 2019 से मार्च 2020 तक डाटा खर्च के लिए आवश्यक रकम जिला अधिकारियों को उपलब्ध करा दी है।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.